BPSC Bihar Head Teacher Recruitment 2024: बिना इंटरव्यू के निकली बिहार मे 45000+ पदों पर भर्ती, जानिए कब से शुरू होगा आवेदन?

BPSC Bihar Head Teacher Recruitment 2024: अभी हाल ही मे BPSC के आधिकारिक वैबसाइट के जरिए एक भर्ती निकाली गई है, इस भर्ती के द्वारा कुल 46308 पद भरे जायेंगे, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस भर्ती में उम्मीदवार को इंटरव्यू नहीं देना होगा। इसके पद पर आवेदन करने के लिए आपको TET पास होना अनिवार्य है और इसके साथ और भी कुछ योग्यताए जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए हमारे इस लेख को ध्यान से पढे यकीनन आपको सारे सवालो का जवाब मिल जाएगा।

Table of Contents

आइए इस आर्टिकल में हम BPSC Bihar Head teacher Recruitment 2024 के बारे में विस्तार से जानते हैं, इसमें हम इच्छुक उम्मीदवार कब से आवेदन शुरू कर पाएंगे, आयु सीमा एवं योग्यता, कैसे आवेदन करेंगे और चयन प्रक्रिया सहित सभी बिंदुओं पर बात करेंगे।

BPSC Bihar Head Teacher Recruitment 2024
BPSC Bihar Head Teacher Recruitment 2024

BPSC Bihar Head Teacher Recruitment 2024

पद का नाम Bihar Head Master
कुल पद46308
नोटिफ़िकेशन जारी हुआ4 मार्च 2024
आवेदन का  शुभारंभ4 मार्च 2024
आवेदन का अंतिम दिनांक2 अप्रैल 2024
आयु सीमा58 वर्ष से नीचे
आयु गणना तिथिNA
आवेदन शुल्कजनरल /ओबीसी 750 रुपए
एससी /एसटी – 200 रुपए
पद लोकेशनबिहार, India
फॉर्म करेक्शन डेट30 मार्च – 31 मार्च 
Official Websitebpsc.bih.nic.in

आवेदन कब से शुरू होगा?

BPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन में यह बताया गया है कि Bihar Head teacher Recruitment 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 11 मार्च 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2024 रखी गई है। यह एक सुनहरा मौका है, इसलिए सभी इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर ले।

आवेदन शुल्क

BPSC Bihar Head teacher Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपए का भुगतान करना होगा। वही एससी और एसटी के उम्मीदवारों को 200 रुपए और जिस महिला उम्मीदवार का जन्म बिहार में हुआ उन्हें भी आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपए का भुगतान करना होगा।

  • भुगतान : ऑनलाइन मोड
  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग : 750 रुपए
  • एससी/एसटी/महिला (बिहार मे जन्म) : 200 रुपए

आयुसीमा

नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आयु गणना की निर्णायक तिथि 1.8.2024 रखी गई है। इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु की कोई सीमा नहीं है। आयु में छूट सरकार के नियम के अनुसार दी जाएगी।

  • न्युनतम आयु : NA
  • अधिकतम आयु : 58 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता एवम् अनुभव

Head Teacher Advt No 25/2024 Education Department के लिए 40247 पद पर आवेदन के लिए निम्न बिंदुए अनिवार्य है।

  • सरकारी प्राइमरी स्कूल में टीचर के पद पर कम से कम 8 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • CBSE/ICSE से अस्थाई संबद्धता प्राप्त विद्यालय में कम से कम 12 वर्ष के पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए।
  • आयु सीमा : अधिकतम 58 वर्ष तक।

Head Teacher Advt No 26/2024 SC & ST Welfare Dept के लिए 6061 पद पर आवेदन के लिए  निम्न बिंदुए अनिवार्य है।

  • बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आयु सीमा 31-47 वर्ष
  • TET पास होना चाहिए।
  • 50% अंक के साथ स्नानकोत्तर पास होना चाहिए।
  • B.Ed / B.A.Ed / B.Sc Ed पास होना चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग को अंक में 5% की छूट मिलेगी।

कैसे आवेदन करे?

नोटिफिकेशन में कुछ स्टेप्स बताए गए हैं जिनको फॉलो करके इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं

  • सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने BPSC Bihar Head teacher Recruitment 2024 का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • लिंक खुलने के बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारी को सही-सही भर दे।
  • अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को भर ले।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर ले।
  • अब अपना आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर ले।
  • भविष्य के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख ले।

लिखित परीक्षा के बारे में

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि नोटिफिकेशन में बताया गया है, कि लिखित परीक्षा के आधार पर ही उम्मीदवार का चयन सुनिश्चित किया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • प्रश्न का सही जवाब देने पर 1 अंक मिलेगा और गलत जवाब देने पे कोई अंक काटा नही जायेगा। 
  • जो लिखित परीक्षा होगी, उसका प्रश्न पत्र दो भाग में होगा, जिसके प्रत्येक भाग में 75 प्रश्न शामिल होंगे। 
  • प्रश्नपत्र के पहले भाग में समान अध्ययन जिसमें गणित, मानसिक योग्यता, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरें, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, महत्वपूर्ण दिवस, सामान्य विज्ञान, भारत का भूगोल, विश्व का भूगोल, भारतीय राजनीति आदि विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  • वही दूसरे भाग में डीएलएड विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इस भर्ती में इंटरव्यू नहीं होगा। केवल लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवार का चयन सुनिश्चित किया जाएगा। लिखित परीक्षा में कोई भी कोई भी नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने BPSC Bihar Head teacher Recruitment 2024 के बारे में बताया कि इच्छुक उम्मीदवार कैसे आवेदन करेंगे, आवेदन की अंतिम तिथि, आयु सीमा, योग्यता, अनुभव, लिखित परीक्षा के बारे में और चयन प्रक्रिया सभी तमाम बातों पर विस्तार से बात किया है।
अगर यह दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
ऐसे ही सरकारी जॉब, रिजल्ट, एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।
धन्यवाद…

Hi, This is Rahul Pandey. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. I like writing posts about latest govt. jobs, business ideas, current affairs and technology. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..

Leave a Comment