BSPHCL Notification 2024: बिहार में बिजली विभाग मे सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जानिए कब से शुरू होगा आवेदन.

BSPHCL Notification 2024: बिहार सरकार इस समय युवाओं को एक के बाद एक सरकारी नौकरी पाने का मौका देती जा रही है, उसी क्रम में बिहार सरकार की स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड (BPHCL) ने नोटिजिफिकेशन जारी किया है, जिसके जरिए कुल 2610 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके पद पर आवेदन करने के लिए आपको एक निर्धारित आयु सीमा होनी चाहिए इसके साथ कुछ योग्यताए भी जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए हमारे इस लेख को ध्यान से पढे यकीनन आपको सारे सवालो का जवाब मिल जाएगा।

Table of Contents

BSPHCL Notification 2024

आइए इस आर्टिकल में हम बात कर रहे है, Bihar BSPHCL Notification 2024 के बारे जैसे की आवेदन कब से शुरू होगा(When Bihar BSPHCL Notification 2024 application start), आयुसीमा(Age Limit of Bihar BSPHCL Notification 2024), योग्यता(Eligibility of Bihar BSPHCL Notification 2024), आवेदन शुल्क(Application Fee of Bihar BSPHCL Notification 2024), आवेदन कैसे करे(How to apply Bihar BSPHCL Notification 2024), चयन प्रक्रिया(Selection process of Bihar BSPHCL Notification 2024) इन सब बिंदुओं पर विस्तार से बात करेंगे।

पद से जुड़े सवाल पद से जुड़े जवाब
पद का नामबिहार पावर होल्डिंग वैकेंसी (BSPHCL)
कुल पद2610
नोटिफ़िकेशन जारी हुआ7 मार्च 2024
आवेदन का  शुभारंभ1 अप्रैल 2024
आवेदन का अंतिम दिनांक30 अप्रैल 2024
आयु सीमा18 वर्ष – 37 बर्ष
आयु गणना तिथि31 मार्च 2024
आवेदन शुल्कजनरल /ओबीसी – 1500 रुपए
एससी /एसटी – 375 रुपए
पद लोकेशनबिहार, India
फॉर्म करेक्शन डेटNA
Official Websitewww.bsphcl.co.in

आवेदन कब से शुरू होगा?

SSC Selection Phase 12 2024 Admit Card
BSPHCL Notification 2024

When BSPHCL Notification 2024 application start: BSPHCL द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस भर्ती के द्वारा टेक्नीशियन, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से लेकर क्लर्क और और स्टोर असिस्टेंट के कुल 2610 पद भरे जायेंगे। जिसका आवेदन इच्छुक उम्मीदवार 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच कर सकते है।इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

कुल पद

BSPHCL Notification 2024 Total Vacancy: BSPHCL द्वारा जारी नोटिफिकेशन कुछ 6 पदो की वेकेंसी निकाला गया है जिसकी डीटेल नीचे दिये गए टेबल के माध्यम से समझाया गया है।

पद का नामपद की संख्या
टेक्नीशियन ग्रेड 32000
स्टोर असिस्टेंट80
करेंस्पॉन्डेंस क्लर्क150
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क300
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर40
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर40
कुल पद2610

आयुसीमा

Age Limit of Bihar BSPHCL Notification 2024: BSPHCL द्वारा जारी नोटिफिकेशन में साफ लिखा है कि आयु की गणना 31 मार्च 2024 को आधार मानकर की जाएगी। आयु में छूट सरकार के नियम के अनुसार दी जाएगी

  1. टेक्नीशियन, ग्रेड II, और जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए
     ●  न्युनतम आयु : 18 वर्ष
     ●  अधिकतम आयु : 37 वर्ष
  2. अन्य पदों के लिए
    ● 
    न्युनतम आयु : 21 वर्ष
     ●  अधिकतम आयु : 37 वर्ष

योग्यता और सैलरी

पद का नामपढ़ाई योग्यतासैलरी(₹. प्रति माह)
टेक्नीशियन ग्रेड 310वीं और ITI 9,200 – 15,500 (लेवल 4)
स्टोर असिस्टेंटसामान्य ग्रेजुएट9,200 – 15,500 (लेवल 5)
करेंस्पॉन्डेंस क्लर्कसामान्य ग्रेजुएट 9,200 – 15,500 (लेवल 5)
जूनियर अकाउंट्स क्लर्कसामान्य ग्रेजुएट9,200 – 15,500 (लेवल 5)
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरडिप्लोमा(इलेक्ट्रिकल)25,900 – 48,900 (लेवल 8)
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियरबीई/ बीटेक/ बीएससी इंजीनियरिंग(इलेक्ट्रिकल,इलेक्ट्रॉनिक्स)36,800 – 58,600 (लेवल 9)

Eligibility of Bihar BSPHCL Notification 2024: नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में 10 वी पास और आईटीआई से लेकर स्नातक तक की योग्यता वाले पदों पर भर्ती निकली गई है। अलग अलग पद के लिए अलग अलग योग्यता मांगी गई है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

आवेदन शुल्क

Application Fee of Bihar BSPHCL Notification 2024: जारी हुए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार को ऑनलाइन मोड में करना होगा।

  •  सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग : 1500 रुपए
  • एससी/एसटी वर्ग : 375 रुपए

आवेदन कैसे करे?

How to apply Bihar BSPHCL Notification 2024: नोटिफिकेशन में कुछ स्टेप्स बताए गए है, जिसको फॉलो करके इच्छुक उम्मीदवार अपने स्मार्टफोन से आवेदन कर सकते है, जो इस प्रकार है।

  • सबसे पहले BSPHCL के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  • BSPHCL नोटिफिकेशन 2024 के लिंक पर क्लिक करे।
  • अब नोटिफिकेशन पढ़ के अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करे।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई समस्त जानकारी को सही सही भर दे।
  • अपने दस्तावेज जैसे कि फोटो, सिग्नेचर समेत सभी दस्तवेज अपलोड कर दे।
  • अपने आवेदन पत्र को चेक करके सबमिट कर दे।
  • अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर ले।
  • भविष्य के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख ले।
यह भी पढ़िये:

चयन प्रक्रिया

BSPHCL द्वारा जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से होगा।

  • जो उम्मीदवार असिस्टेंट एक्सक्यूटिव इंजिनियर के पदों पर आवेदन करेंगे उनका चयन गेट परीक्षा में प्राप्त हुए मार्क्स के आधार पर किया जाएगा।
  • अन्य सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का कंप्यूटर आधरित परीक्षा होगी जिसके आधार पर चयन सुनिश्चित किया जाएगा।
  • दस्तावेज सत्यापन

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने BSPHCL Notification 2024 के बारे में बताया की उम्मीदवार कब से आवेदन कर पाएंगे, आयुसीमा, योग्यता, कैसे आवेदन करे और चयन चयन प्रक्रिया सहित तमाम बातों पर विस्तार से बात किया है। अगर यह दी गई जानकारी आपको मददगार लगी होतो अपने दोस्तो को भी शेयर करे ताकि उन्हें भी यह सटीक और सही जानकारी मिल सके।
ऐसे ही वेकेंसी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सरकारी योजना से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे।
धन्यवाद…

Hi, This is Rahul Pandey. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. I like writing posts about latest govt. jobs, business ideas, current affairs and technology. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..

Leave a Comment