CUET PG Admit Card 2024: जारी हुआ CUET PG का एडमिट कार्ड, जानिए कैसे करे डाउनलोड?

CUET PG Admit Card 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा 11 मार्च से 28 मार्च तक पीजी मे एड्मिशन लेने वाले Common University Entrance Test (CUET) का आयोजन करने का निर्देश जारी किया है। इस परीक्षा मे जो भी उम्मीदवार शामिल होने के लिए आवेदन किए हैं उनके लिए इसके आधिकारिक वैबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। आप साइट पर जाकर अपना CUET PG का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकते हैं।
यह परीक्षा भारत के उन सभी छात्रों के लिए बेहद जरूरी और अनिवार्य है जो इस देश के अलग अलग विश्वविद्यालयों मे PG मे अपना दाखिला कराने का सोच रहे हैं।

Table of Contents

इस आर्टिकल मे हम बात कर कर रहे हैं CUET PG Admit Card 2024 के बारे मे, आइये जानते हैं की CUET PG entrance exam कब है और how to download CUET PG Admit Card 2024? यह आर्टिकल उन सारे छात्रों के बहर जरूरी है जिनहोने CUET PG Exam के आवेदन दिया है। अब जानिए कैसे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करे।

CUET PG Admit Card 2024
CUET PG Admit Card 2024

CUET PG Admit Card 2024

CUET PG हर साल भारत मे आयोजित किया जाता है जिसमे देश विदेश से छात्रों को मौका मिलता है भारत मे प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के PG मे दाखिला के लिए। यह दाखिला लेने से पहले एंट्रैन्स एक्जाम कराया जाता है जो की अनिवार्य होता है उन हर छात्रों को देना जो भी CUET के तहद PG मे एड्मिशन लेना चाहते हैं उनके लिए यह CUET का परीक्षा देना हर हाल मे जरूरी है। इस परीक्षा मे आए हुए अंको के आधार पर विश्वविद्यालय या संस्थान मे प्रवेश लेना तय होता है।

परीक्षा आयोजक का नाम राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए)
परीक्षा का नाम Common University Entrance Test Postgraduate (CUET PG)
परीक्षा का उद्देश्य पीजी कोर्स में एड्मिशन लेने के लिए
परीक्षा तिथियाँ 11 से 28 मार्च 2024
CUET एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है
आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in

एक्जाम पैटर्न

यह परीक्षा हर साल ही मार्च-अप्रैल मे आयोजित किया जाता है, जिसमे छात्रों को बहुत से बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप भी इस परीक्षा मे पहली बार आवेदन दिया है तो नीचे दिये गए टेबल के सारे बिंदुए आपके लिए बहुत ही मदतगार साबित होगा, इसको ध्यान से पढे:-

परीक्षा का तरीकाकेवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
परीक्षा का माध्यमअंग्रेजी और हिंदी
प्रश्नों की संख्या75 प्रश्न
परीक्षा अवधि105 मिनट
अंकन योजनाप्रत्येक सही उत्तर के लिए +4 अंक
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 अंक
आधिकारिक वेबसाइटpgcuet.samarth.ac.in

Exam Schedule

CUET PG का एंट्रैन्स एक्जाम का दिनांक अधिकारित तौर पर जारी कर दिया गया है जो की 11 मार्च से 28 मार्च तक के बीच निर्धारित हुआ है। नीचे दिये गए बिन्दुओ से समझिए:-

  • 11 मार्च से 28 मार्च तक
  • परीक्षा तीन शिफ्ट मे होगा
    शिफ्ट 1: सुबह 9:00 बजे से सुबह 10:45 बजे तक
    शिफ्ट 2: दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक
    शिफ्ट 3: शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक

जरूरी दस्तावेज़

आप अपने परीक्षा देने के समय कुछ महत्वपूर्ण बातों और जरूरी दस्तावेजो को ध्यान मे रख कर ही एक्जाम हाल मे जाये। वो जरूरी दस्तावेज़ कुछ इस प्रकार है:-

  • एडमिट कार्ड
  • आईडी प्रूफ
  • Geometry Tools Box

CUET PG एडमिट कार्ड कैसे करे डाउनलोड?

अगर आपका भी CUET PG का एक्जाम है और आप भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिये स्टेप्स को फॉलो करिए और अपना एडमिट कार्ड इस तरीके से डौन्लोड करिए:-

  • NTA के अधिकारिक वैबसाइट nta.ac.in पर जाए
  • या फिर CUET PG पोर्टल पर जाए
  • आपको एक लिंक मिलेगा “Download CUET (PG) 2024 Admit Card” उस पर क्लिक करे
  • लॉगिन पेज पर अपना नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि डाले
  • लॉगिन करने के बाद आपका एड्मिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा
  • एक बार अपना सारा डीटेल चेक कर ले (नाम,पता,तिथि, समय, केंद्र, रोल नंबर)
  • फिर डाउनलोड या प्रिंट के बटन पर क्लिक कर के अपने पास रख ले

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने CUET PG Admit Card 2024 के बारे में बताया कि उम्मीदवार How can download CUET PG Admit Card 2024, Exam date of CUET PG Admit Card 2024, Exam pattern of CUET PG Admit Card 2024, Neccesary documents for CUET PG Admit Card 2024 समेत तमाम बातों पर विस्तार से बताया है। अगर यह दी गई जानकारी आपको CUET PG के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने मे मददगार लगी हो तो अपने दोस्तो को भी शेयर करे, ताकि उन्हें भी यह सटीक और सही जानकारी मिल सके।
ऐसे ही एडमिट कार्ड, वेकेंसी से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें।
धन्यवाद..

Hi, This is Rahul Pandey. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. I like writing posts about latest govt. jobs, business ideas, current affairs and technology. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..

Leave a Comment