SSC CPO SI Notification 2024: 4187 पदों पर सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए आवेदन प्रक्रिया विस्तार से

SSC CPO SI Notification 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से 2024 में दूसरी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसको देखकर उम्मीदवारों में पढ़ने का बहुत ही जुनून आ चुका है, इस भर्ती के द्वारा दिल्ली पुलिस, बीएसएफ(BSF), सीआईएसएफ (CISF), सीआरपीएफ (CRPF), आईटीबीपी (ITBP) और एसएसबी (SSB) में सब इंस्पेक्टर के कुल 4187 पदों को भरा जाएगा। जिसका आवेदन 4 मार्च से शुरू हो चुका है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Table of Contents

आइए इस आर्टिकल में SSC CPO SI Notification 2024 के बारे में जैसे आवेदन की अंतिम तिथि, आयुसीमा एवम शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करे, चयन प्रक्रिया समेत तमाम बातों पर विस्तार से बात करेंगे।

SSC CPO SI Notification 2024
SSC CPO SI Notification 2024

SSC CPO SI Notification 2024

पद का नामSafai Karamchari 
कुल पद24797
नोटिफ़िकेशन जारी हुआ4 मार्च 2024
आवेदन का  शुभारंभ4 मार्च 2024
आवेदन का अंतिम दिनांक28 मार्च 2024
आयु सीमा20 बर्ष से 25 वर्ष
आयु गणना तिथि 01/01/2024
आवेदन शुल्कजनरल /ओबीसी 100 रुपए
एससी /एसटी – 0.00 रुपए
पद लोकेशनPAN India
फॉर्म करेक्शन डेट30 मार्च – 2 अप्रैल
Official Websitessc.gov.in

आवेदन की अंतिम तिथि

4 मार्च 2024 को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया जिसमे बताया गया है कि इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में अपना आवेदन 04 मार्च से 28 मार्च 2024 से बीच सकते है। अगर आप भी अभी तक आवेदन नहीं किए है तो जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर कर ले।

  • आवेदन शुरू होने की तिथि : 04 मार्च 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 28 मार्च 2024

आयुसीमा एवम शैक्षणिक योग्यता

SSC द्वारा जारी हुए CPO SI के नोटिफिकेशन में बताया गया है, कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।/
आयु सीमा
   ● न्युनतम आयु : 20 वर्ष
   ● अधिकतम आयु : 25 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता
SSC CPO SI की भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए।
दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के पद के लिए स्नातक के साथ साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी अनिवार्य है। ड्राइविंग लाइसेंस 1 अगस्त 2024 के पहले का बना होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। जो की ऑनलाइन मोड में होगा।जबकि महिला उम्मीदवार, एससी, एसटी और Ex- service man के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है, अर्थात् निशुल्क है।

  • General/OBC/EWS : 100 रुपए
  • SC/ST/Female/Ex-servicemen:0 रुपए

कैसे आवेदन करे?

SSC की वेबसाइट में अब बदलाव किया गया है, जिसमें उम्मीदवार को सबसे पहले OTR करना होगा। उसके बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। OTR के बारे में हमने इस आर्टिकल में बताया है जिसको पढ़कर आप जान सकते हैं। (Detail about OTR)
OTR कर लेने के बाद उम्मीदवार कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपना आवेदन कर सकते हैं। जो इस प्रकार है –

  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • SSC CPO SI Notification 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और स्वनिर्मित पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई समस्त जानकारी को सही-सही भर ले।
  • फोटो, सिग्नेचर, लाइव फोटो समेत सभी दस्तावेज अपलोड कर ले।
  • आवेदन पत्र को चेक करके सबमिट करले।
  • अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर ले।
  • भविष्य के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख ले।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती प्रक्रिया में कुल पांच चरण होते है, चारों चरणों को उत्तीर्ण करने के पश्चात् उम्मीदवार अपना चयन सुनिश्चित कर पाएंगे। पेपर 1 की तिथि 9, 10 और 13 मई 2024 को सुनिश्चित की गई है। पेपर 1 और पेपर 2 दोनो प्रश्नपत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र दो भाषा हिंदी और अंग्रेजी में होगा। सही जवाब देने पर 1 अंक मिलेगा और गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काट लिया जाएगा। जवाब न देने पर कोई अंक नहीं मिलेगा न ही काटा जाएगा। इसलिए उम्मीदवार ध्यान पूर्वक परीक्षा को दे।

  • पेपर 1
  • पेपर 2
  • शारीरिक मानक परीक्षण एवम शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण
  • मेडिकल जांच
  • दस्तावेज सत्यापन

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने SSC CPO SI Notification 2024 के बारे में बताया कि उम्मीदवार कैसे आवेदन करेंगे, आवेदन की अंतिम तिथि, आयुसीमा एवम शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया समेत तमाम बातों पर विस्तार से बताया है। अगर यह दी गई जानकारी आपको SSC CPO SI के पद के आवेदन पत्र के भरने में मददगार लगी हो तो अपने दोस्तो को भी शेयर करे, ताकि उन्हें भी यह सटीक और सही जानकारी मिल सके।
ऐसे ही वेकेंसी से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें।
धन्यवाद..

Hi, This is Rahul Pandey. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. I like writing posts about latest govt. jobs, business ideas, current affairs and technology. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..

Leave a Comment