Pesticide Spraying Scheme 2024: कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए सरकार दे रही है 50% की सब्सिडी।

Pesticide Spraying Scheme 2024: बिहार सरकार की ओर से हाल ही में किसानों के लिए एक नई योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को अपने खेतों को कीटनाशकों से बचने के लिए ड्रोन से खाद और पेस्टिसाइड का छिड़काव करने के लिए 50 फ़ीसदी की छूट दे रही है। आपको बता दे की बिहार सरकार के द्वारा लाई गई इस योजना का नाम है कीटनाशक छिड़काव योजना(Pesticide Spraying Scheme 2024)।

Table of Contents

आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि Pesticide Spraying Scheme 2024 क्या है? इस योजना के तहत किसानो को कितना लाभ मिलेगा? कौन-कौन किसान इसके लिए पात्र होंगे? कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं? इत्यादि जैसे कई सवालों के जवाब आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से देंगे।

क्या है Pesticide Spraying Scheme 2024?

आपको बता दे की Pesticide Spraying Scheme 2024 के तहत सरकार किसानों को अपने खेतों को कीटनाशकों से बचाने के लिए ड्रोन से खाद और पेस्टिसाइड के छिड़काव के लिए 50% की सब्सिडी दे रही है।

  • इस योजना के तहत सरकार प्रति एक एकड़ जमीन पर छिड़काव के लिए 50% यानी की 240 रुपए की सब्सिडी दे रही है।
  • इस योजना से जुड़कर किसान अपनी फसल को कीटनाशकों से बचाने के लिए ड्रोन की सहायता लेकर खाद-पानी का छिड़काव करवा सकते हैं।
Pesticide Spraying Scheme 2024

ड्रोन से छिड़काव के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी?

आपको बता दे कि अगर आप Pesticide Spraying Scheme 2024 से जुड़कर अपने खेतों को कीटनाशकों से बचने के लिए ड्रोन की मदद से पेस्टिसाइड्स और खाद का छिड़काव करना चाहते हैं, तो आपको इस योजना के तहत प्रति एकड़ जमीन पर 250 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इसके साथ ही आपको ड्रोन चलने वाला पायलट भी मुफ्त में मुहीया कराई जाएगी।

  • आपको बता दे कि आप इस योजना के तहत आप न्यूनतम एक एकड़ और अधिकतम 10 एकड़ खेतों में ड्रोन की सहायता से छिड़काव करवा सकते हैं और सब्सिडी का सकते हैं।
  • Pesticide Spraying Scheme 2024 के तहत किसान तिलहन दलहन आलू मक्का और गेहूं जैसे इत्यादि फसलों पर खाद और पेस्टिसाइड का छिड़काव ड्रोन की सहायता से करवा सकते हैं।
योजना से जुड़े सवाल योजना से जुड़े जवाब
पद का नामPesticide Spraying Scheme 2024
पात्रकिसान
सब्सिडी50%
राज्य बिहार
पायलेट बनने की योग्यता10th Pass
चयन प्रक्रिया

दस्तावेज़ सत्यापन

Official WebsitePesticide Spraying Scheme 2024

ड्रोन पायलट बनने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज?

अगर आप बिहार सरकार की इस योजना के तहत ड्रोन पायलट बनना चाहते हैं तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट मौजूद होने चाहिए । यह डॉक्यूमेंट नीचे दिए गए हैं। डॉक्यूमेंट के साथ-साथ इस योजना के तहत ड्रोन पायलट बनने के लिए आपको कुछ कंडीशन भी फुलफिल करने होंगे। जो नीचे बताए गए हैं।

  1. ड्रोन पायलट करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
  2. आंखें बिल्कुल स्वस्थ होनी चाहिए। आंखों से जुड़ी कोई भी बीमारी नहीं होनी चाहिए।
  3. आवेदक को दसवीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही दसवीं की मार्कशीट भी होनी चाहिए।
  4. अस्थाई निवास प्रमाण पत्र
    आधार कार्ड पासपोर्ट
    साइज फोटो इत्यादि की आवश्यकता होगी
  5. ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग के लिए यूको आरसेटी से संपर्क करना होगा।

ड्रोन खरीदने पर भी मिलेगी सब्सिडी

आपको बता दे कि बिहार सरकार किसानों को खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए ड्रोन खरीदने पर भी सब्सिडी मुहिया करा रही है। आईए जानते हैं किन-किन वर्गों को कितना मिलेगा सब्सिडी।

  1. ड्रोन खरीदने के लिए ओबीसी किसानों को 40% की सब्सिडी दी जाएगी।
    वही एसटीएससी किसानों को 50% तक की सब्सिडी दी जाएगी।
  2. Pesticide Spraying Scheme 2024 का लाभ उठाने के लिए आपको अपने प्रखंड या जिला कृषि विभाग से संपर्क करना होगा।

ध्यान देने योग्य चीजें

आपको बता दे की Pesticide Spraying Scheme 2024 में सिर्फ बिहार के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।

  1. इस योजना का लाभ न्यूनतम एक एकड़ जमीन होने पर ही मिलेगा।
  2. अधिकतम 10 एकड़ जमीन पर आप इस योजना के तहत छिड़काव करवा सकते हैं।
  3. इस योजना के तहत किसानों को छिड़काव करने के लिए सरकार 50% तक सब्सिडी देगी।
  4. इस योजना का लाभ हर जाति वर्ग का किसान उठा सकता है।

निष्कर्ष

Pesticide Spraying Scheme बिहार के किसानों के लिए लाई गई सरकार के द्वारा एक लाभकारी योजना है। इस योजना के तहत ड्रोन से छिड़काव करने पर किसानों को 50% तक का सब्सिडी मिलेगा। इस योजना का लाभ आप अपने जिला के कृषि विभाग से संपर्क करके उठा सकते हैं।

Leave a Comment