कर्मचारी चयन आयोग : SSC के उम्मीदवारों के लिए बड़ा बदलाव, फिर से सबको करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR), ध्यान से पढ़ें पूरी प्रक्रिया

SSC One Time Registration 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के वेबसाइट में 8 साल बाद कुछ बदलाव किया गया है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि SSC ने अपनी नई वेबसाइट ssc.gov.in लॉन्च की है। जिसके कारण सभी उम्मीदवार को पुनः वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। OTR की प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हो गई है, जो भी उम्मीदवार अभी तक नहीं किए हैं वह जल्द से जल्द अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन SSC के वेबसाइट पर कर ले। क्योंकि बिना OTR के उम्मीदवार SSC का भविष्य में कोई भी फॉर्म अप्लाई नही कर पाएंगे।

इस आर्टिकल के हम वन टाइम रजिस्ट्रेशन (SSC One Time Registration 2024) से जुड़ी बहुत सी बातों को जानेंगे, जैसे कि क्या सभी को फिर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा, OTR की अंतिम तिथि, ओटर कैसे करें, OTR के लिए आवश्यक जानकारी समेत तमाम बातों पर विस्तार से बात करेंगे।

OTR की अंतिम तिथि

SSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सभी उम्मीदवार 23 फरवरी 2024 से आवेदन कर पाएंगे। उम्मीदवार अपनी इच्छानुसार कभी भी आवेदन कर सकते है। आवेदन की कोई भी अंतिम तिथि नही रखी गई है। इसके पहले SSC की पुरानी वेबसाइट पर 2016 में करवाया गया था। जिसके जरिए अब तक उम्मीदवार आवेदन करते थे।SSC की वेबसाइट में हुई इस बदलाव के कारण एक बार फिर से उम्मीदवारों को समस्या का सामना करना पड़ेगा।

OTR क्यों कराया जाता है?

भारत में मौजूद सभी आयोग (संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का ब्यौरा अपने पास रखने के लिए कराया जाता है। इसी One Time Registration (OTR) के जरिए उम्मीदवार भविष्य में आई हुई वेकेंसी में आवेदन कर पाएंगे।

क्या सभी उम्मीदवार को करना होगा?

हम आपको बताना चाहते हैं कि अगर आप भविष्य में CGL, CHSL, GD constable, स्टेनोग्राफर समेत वह सभी भर्ती जो SSC द्वारा कराई जाती है, उसमें नौकरी पाना चाहते है तो आप के लिए यह अति आवश्यक है। 8 साल पहले 2016 में SSC ने इसके पहले OTR करवाया था, जिसके जरिए 2023 की सभी भर्तियों के आवेदन पत्र भरे गए। अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। भविष्य की भर्तियों के लिए सभी उम्मीदवार को नई वेबसाइट पर जाकर फिर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

OTR में क्या नया है?

आप सभी जानते हैं कि अभी तक SSC वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को पहले से खींची हुई फोटो को अपलोड करना होता था। लेकिन वेबसाइट के बदले जाने पर उसमें बदलाव कर दिया गया है, अब उम्मीदवार को भर्ती आने पर उसमें आवेदन करने के लिए लाइव फोटो (लैपटॉप/कंप्यूटर की वेब कैमरा या एंड्रॉयड मोबाइल के लाइव फोटो से) खींचकर अपलोड करना होगा।
लाइव फोटो लेने के नोटिफिकेशन में कुछ नियम बताए गए हैं। जो इस प्रकार हैं।

  • लाइव फोटो लेते समय चश्मा,मास्क तथा टोपी नहीं होनी चाहिए।
  • वेब कैमरा आंख से सही दूरी पर होना चाहिए जिससे कि उम्मीदवार की सही से लाइफ फोटो खींची जा सके।
  • लाइव फोटो खींचते समय ध्यान रखें की बैकग्राउंड हमेशा प्लेन और चमकदार होना चाहिए।

OTR से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

नोटिफिकेशन में बताया गया है, कि OTR के लिए उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। साथ ही बताया गया है, की आवेदक के पद कुछ निम्न जानकारी अवश्य होनी चाहिए जो इस प्रकार है।

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • माता का नाम
  • पिता का नाम
  • जन्मतिथि
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • 10 वी,12 वी और स्नातक की जानकारी (प्राप्तांक और रोल नंबर)

SSC One Time Registration 2024 कैसे करे?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बहुत ही बारीकी से वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया गया है। और सभी उम्मीदवारों को पुनः वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसमे OTP समय पर भरना अनिवार्य है।
नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए है, जिसको फॉलो करके उम्मीदवार सरलता से आवेदन कर पाएंगे।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाए।
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करे।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारी को सही-सही भर ले।
  • जानकारी को भरने के बाद ओटीपी जनरेट कर ले जो कि आपके मोबाइल नंबर पर जाएगा।
  • ओटीपी भरने के पश्चात आपके जीमेल पर पासवर्ड जाएगा चेक कर ले उसे अपने इच्छानुसार बदल सकते है।
  • नया पासवर्ड जब भी बनाए तो उसमें कम से कम 8 कैरेक्टर होने चाहिए, उसे होता कैरेक्टर में लोअर कैरेक्टर अपर कैरेक्टर और स्पेशल कैरक्टर सम्मिलित होना चाहिए।
  • रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक कर लेने के पश्चात लॉग इन पर क्लिक करें।
  • अब खुले हुए पेज में अपने राष्ट्रीयता कैटिगरी और हाई आईडेंटिफिकेशन मार्क तथा साथ में अपना स्थाई पता अवश्य भरे।
  • सभी जानकारी को भरने के पश्चात आवेदन पत्र को चेक कर ले।
  • चेक करने में सब कुछ सही पाए जाने पर अपने आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट कर दें।
  • भविष्य के लिए OTR का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख ले।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने SSC One Time Registration 2024 के बारे में बात किया है, जिसमें हमने बताया कि OTR क्यों जरूरी है, अंतिम तिथि, OTR के लिए आवश्यक जानकारी और SSC One Time Registration 2024 कैसे करें इन सभी तमाम बातों पर विस्तार से बात किया है। अगर यह दी गई जानकारी आपको SSC की वन टाइम रजिस्ट्रेशन में मददगार हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके और वह इससे वंचित न रहे।
ऐसे ही वैकेंसी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।
धन्यवाद

Hi, This is Rahul Pandey. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. I like writing posts about latest govt. jobs, business ideas, current affairs and technology. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..

Leave a Comment