RRB TTE Recruitment 2024 : रेलवे ने जारी किया 10,522 पदों पर TTE की भर्ती, जैसे कैसे करे आवेदन?

RRB TTE Recruitment 2024: भारतीय Railway Recruitment Board (RRB) के तरफ से हाल मे 10000 हज़ार की बम्पर भर्ती का ऐलान किया गया है। यह वेकेंसी TTE के पद के लिए जारी किया गया है। जो भी कैंडिडैट इस भर्ती को लेकर इच्छुक है वो इस पोस्ट के माध्यम से कैसे आवेदन करना है जान जाएगा। आरआरबी के तरफ से जारी नोटिफ़िकेशन मे यह 10000 की वेकेंसी कुछ खास शहरो मे ही जारी किया गया है।

Table of Contents

आज के इस आर्टिकल मे हम बात कर भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) के तरफ से जारी नोटिफ़िकेशन के बारे मे जिसमे TTE के पद पर 10 हज़ार से भी ज्यादा पदो पर भर्ती आया है। आइये बात करते हैं How to apply RRB TTE Recruitment 2024? what is eligibility of RRB TTE Recruitment 2024? what is the age limit of RRB TTE Recruitment 2024? what is the exam fee of RRB TTE Recruitment 2024 सहित तमाम बातों को विस्तार से जानेंगे।

RRB TTE Recruitment 2024

RRB TTE Recruitment 2024: भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने हाल ही TTE के पद पर 10000 हज़ार से भी ज्यादा की वेकेंसी जारी किया गया है। यह सारे वेकेंसी उन आवेदक और बिद्याथिओ के लिए मदतगार साबित होगा जिनका रेलवे मे नौकरी करने का सपना होता है। ऐसे मे यह बहुत ही बेहतर मौका है उन सब स्टूडेंट्स के लिए और RRB ने भी बम्पर भर्ती निकली है। इस भर्ती को आवेदन करने के लिए कंडीडटेस को रेलवे के आधिकारित वैबसाइट पर जाना होगा। वह पर जारी नोटिफ़िकेशन पर क्लिक कर के आवेदन करे।

RRB TTE Recruitment - अलग अलग शहर मे आई वेकेंसी

भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) के नोटिफ़िकेशन के अनुसार यह वेकेंसी भारतीय रेलवे ट्रैवलिंग टिकट के तहद भारत के अलग अलग शहरो मे जारी हुआ है। नीचे दिये टेबल के अनुसार आप देख सकते हैं कौन से शहर मे कितनी वेकेंसी निकली है।
अहमदाबाद – 1,200, अजमेर – 900, इलाहाबाद – 1,300, बेंगलुरु – 800, भोपाल – 1,100, भुवनेश्वर – 700, बिलासपुर – 400, चंडीगढ़ – 600, चेन्नई – 1,000, गोरखपुर – 800, गुवाहाटी – 700, जम्मू – 400, कोलकाता – 1,000, मालदा – 300, मुंबई – 1,200, मुजफ्फरपुर – 500, पटना – 700, रांची – 750, सिकंदराबाद – 1,000, सिलीगुड़ी – 400, त्रिवेंद्रम – 600

RRB TTE Recruitment - क्या होगी आयु सीमा

RRB TTE Recruitment 2024 Age Limit: भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) के जारी नोटिफ़िकेशन के अनुसार इस पद के लिए केवल वही candidates अप्लाई कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष हो और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। इसके अलावा हर स्टूडेंट्स को उसके केटेगरी अनुसार 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

RRB TTE Recruitment 2024
RRB TTE Recruitment 2024

RRB TTE Recruitment - कितना होगा आवेदन शुल्क

RRB TTE Recruitment 2024 fee: जो भी candidates इस पद के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं तो उनको एक आवेदन शुक्ल देना होगा। जो की ये अलग अलग कैटेगरी के अनुसार तय किया गया है। RRB TTE Recruitment 2024 के इसको पद मे General और OBC कास्ट के स्टूडेंट्स को ₹500 का शुल्क का जमा करना होगा। वही SC/ST या दिव्यांग कैटेगरी के विध्यार्थीओ को आवेदन करने के लिए ₹250 शुक्ल का भुगतान करना होगा।

RRB TTE Recruitment - क्या योग्यता होनी चाहिए

RRB TTE Recruitment 2024 Eligibility: किसी भी पद को आवेदन करने के लिए बोर्ड के तरफ से योग्यता बड़े ही साफ सब्दों मे बताई जाती है जिसमे ये दर्साया जाता है कौन कौन स्टूडेंट्स इस पद के लिए योग्य है। नीचे दिये गए बिन्दुओ से समझिए की RRB TTE Recruitment 2024 के TTE पद के की योग्यता क्या होनी चाहिए

  • 10वीं पास होना चाहिए।
  • 12वीं पास होना चाहिए।
  • डिप्लोमा स्टूडेंट्स को भी आवेदन कर सकते है।
  • स्टूडेंट्स की आयु कम से कम 18-30 वर्ष होनी चाहिए।

RRB TTE Recruitment - जरूरी दस्तावेज

नीचे दिये गए बिन्दुओ से समझिए कि इस पद के लिए आवेदन देने से पहले हमे किन किन दस्तावेजो को ध्यानपूर्वक इकठ्ठा करना होगा।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल न.
  • ईमेल ईद
  • बैंक खाता
  • डिप्लोमा डिग्री
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

RRB TTE Recruitment - कैसे करे आवेदन

जो भी स्टूडेंट्स इस पद के लिए इच्छुक है वो नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करे:-

  • भारतीय रेलवे के official वैबसाइट पर जाए
  • भर्ती अनुभाग के कैटेगरी पर क्लिक करे
  • फिर RRB टिकट भर्ती 2024 ले लिंक पर क्लिक करे
  • फिर आपके सामने आवेदन फोर्म खुल के आ जाएगा
  • मांगे गए सारे डिटेल्स को सही सही भरे
  • फिर मांगे गए सारे डॉक्युमेंट्स को अपलोड करे
  • फिर आखरी मे अपने कैटेगरी के अनुसार अपना शुक्ल ऑनलाइन जमा करे
  • आपका आवेदन कंप्लीट हो चुका है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने RRB TTE Recruitment 2024 के बारे में बात किया है, जिसमें हमने बताया की कैसे इसका आवेदन कर सकते हैं? इस पद की योग्यता क्या है? आयु सीमा क्या होनी चाहिए? इस पद का एक्जाम शुक्ल कितना है जैसे पॉइंट्स पर हमने विस्तार पर बात किया।
अगर यहां दी गई जानकारी आपको RRB TTE Recruitment के बारे में मददगार लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी सही जानकारी मिल सके।
आगे भी सरकारी नौकरी, एडमिशन संबंधी सटीक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।
धन्यवाद…

Hi, This is Rahul Pandey. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. I like writing posts about latest govt. jobs, business ideas, current affairs and technology. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..

Leave a Comment