CUET UG 2024 रजिस्ट्रेशन शुरू,जानिए कब है लास्ट डेट, कब होगी परीक्षा और कब रिजल्ट घोषित होगा?

CUET UG Application Form Date 2024: कक्षा 12वी तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन में कॉलेज एडमिशन के लिए एक प्रवेश परीक्षा होती है। जिसका नाम है, CUET जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कराती है। यह एक नेशनल लेवल का एग्जाम है। NTA द्वारा कराए गए इस परीक्षा में प्राप्त हुए मार्क्स के आधार पर विद्यार्थियों को विभिन्न यूनिवर्सिटी, कॉलेजों में अलग अलग कोर्सेस में दाखिला मिलता है। जिसका नोटिफिकेशन 27 फरवरी को जारी किया गया है।

आइए इस आर्टिकल में हम जानते है CUET UG 2024 के बारे में, कब से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा, कब एडमिट आएगा, कब रिजल्ट घोषित होगा, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है?

CUET UG Application Form Date : रजिस्ट्रेशन कब से होगा?

27 फरवरी 2024 को जारी हुए नोटिफिकेशन में यह बताया गया है कि विद्यार्थी CUET UG Application Form Date 2024 के लिए 27 फरवरी 2024 से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। CUET UG 2024 के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर चेक करे।

महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन शुरू : 27/02/2024
  • अंतिम तिथि:26/03/2024
  • सुधार तिथि : 28th -29th/03/2024
  • एडमिट कार्ड सिटी : 30/04/2024
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड: दूसरा सप्ताह मई
  • परीक्षा तिथि: 15 मई से 30 मई के बीच
  • रिजल्ट : 30/06/2024
यह भी पढ़े:-

CUET UG 2024 : एडमिट कार्ड और रिजल्ट की जानकारी

नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 तक होगी। साथ ही नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा तिथि बदली जा सकती है। साथ ही यह बताया गया है की विद्यार्थियों को 30 अप्रैल 2024 को एग्जाम सिटी देखने को मिल जायेगा।जिससे विद्यार्थी परीक्षा किस शहर में होगी जान पाएंगे। नोटिफिकेशन में एडमिट कार्ड जारी होनी की कोई नियत तिथि नही बताई गई है, लेकिन यह बताया गया है की मई के दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी हो सकता है।
साथ ही नोटिफिकेशन में रिजल्ट डेट 30 जून बताया गया है, लेकिन इसमें बदलाव संभव है।

CUET UG 2024 : योग्यता और परीक्षा मोड

नोटिफिकेशन के अनुसार विद्यार्थी 12वी या उसके समकक्ष कोई परीक्षा पास कर चुका हो या अपियारिंग विद्यार्थी हो वह आवेदन कर सकता है, इसमे आयु संबंधित कोई रोक नहीं है।
नोटिफिकेशन में यह बताया गया है कि परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से कराई जाएगी। अभी यह निर्धारित नहीं किया गया है कि किस विषय की परीक्षा ऑनलाइन होगी किसकी ऑफलाइन। यह बताया गया है की जिस विषय में आवेदन संख्या कम होगी वो ऑनलाइन और जिनमे आवेदन संख्या ज्यादा होगी उनकी ऑफलाइन यानी पेन-पेपर पर कराई जायेगी।

CUET UG 2024 : परीक्षा पैटर्न

नोटिफिकेशन के अनुसार विद्यार्थी कुल 13 भाषाओं में आयोजित होगी। जो निम्न हैं- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगू और उर्दू।
नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा में इन विषयों के (अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फीजिस, कंप्यूटर साइंस/ आईपी, केमिस्ट्री, मैथ्स/ अप्लायड मैथ एंड जेनरल टेस्ट ) कुल 60 प्रश्न होंगे। जिसमे से विद्यार्थी को 50 प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे। अन्य सभी विषयों में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। आपको 40 के उत्तर देने होंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे।
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का होगा। तथा गलत जवाब देने पर एक अंक काटा जाएगा। जिन प्रश्नों का विद्यार्थी जवाब नहीं देंगे उन पर नहीं अंक काटा जाएगा नहीं कोई अंक मिलेगा।

CUET UG Application Form Date
CUET UG Application Form Date

CUET UG 2024 : एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे?

NTA द्वारा जारी CUET UG Application Form Date नोटिफिकेशन में बताया गया है विद्यार्थी तीन चरणों से गुजर कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे।

जिसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है की विद्यार्थी का फोटो, सिग्नेचर आदि दस्तावेज JPG फॉर्मेट में हो और फोटो की साइज 10 से 200KB के बीच रहे, वही सिग्नेचर 04 से 30KB के बीच होना आवश्यक है।

  • विद्यार्थी को सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
  • उसमे मांगी गई समस्त जानकारी को भरना है, पासवर्ड बनाना है।
  • विद्यार्थी को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • एप्लीकेशन नंबर और स्वनिर्मित पासवर्ड से लॉगिन कर ले।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारी को सही सही भर ले।
  • फोटो, सिग्नेचर समेत सभी दस्तावेज़ JPG फॉर्मेट में मांगी गई साइज में अपलोड कर ले।
  • अपना आवेदन शुल्क भुगतान कर ले।
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले कर सुरक्षित रख ले।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने CUET UG Application Form Date के बारे में बात किया है, जिसमें हमने बताया की CUET UG 2024 क्या है, रजिस्ट्रेशन कब से होगा, एडमिट कार्ड और रिजल्ट की जानकारी दी गई, साथ ही योग्यता और परीक्षा मोड, परीक्षा पैटर्न, एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे के बारे में भी बताया गया।
अगर यहां दी गई जानकारी आपको CUET UG 2024 के बारे में जानने मददगार लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी सही जानकारी मिल सके।
आगे भी एडमिशन संबंधी सटीक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।
धन्यवाद…

Hi, This is Rahul Pandey. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. I like writing posts about latest govt. jobs, business ideas, current affairs and technology. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..

Leave a Comment