सिपाही के बाद अब RO/ARO की भी परीक्षा हुई रद्द, जानिए योगी जी ने क्या कहा Re-exam और नकल माफियों के बारे में

RO ARO Exam Cancelled: उत्तर प्रदेश में पेपर लीक के सिलसिले बढ़ते जा रहे हैं, एक के बाद एक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होता जा रहा है, सरकार नकल रोकने की पूरी कोशिश में लगी है। फिर भी नाकाम साबित हो रही है। नकल माफिया किसी न किसी तरह से प्रश्नपत्र को लीक कर दे रहे है। उत्तर प्रदेश में सिपाही के पदों पर भर्ती आई, जिसकी परीक्षा में पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को योगी जी ने रद्द कर दिया था, उसी के साथ आज दूसरी परीक्षा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दिया गया। 

Table of Contents

आज के इस आर्टिकल मे हम बात कर रहे हैं RO ARO Exam Cancelled के बारे मे, जिसको अभी हाल ही मे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा रद्द कर दिया है। आइये इस खबर को विस्तार से जानते हैं और समझने की कोसिस करते हैं RO ARO Re-Exam Date कब होगा, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस पेपर लीक मामले पर क्या कहा?

RO ARO Exam Cancelled क्या है पूरा मामला?

हाल ही मे RO/ARO की भर्ती की परीक्षा कराई गयी लेकिन यह सफलपूर्वक नहीं हो सका। students का मानना है की तमाम परीक्षा केन्द्रो पर question paper का सील तोड़ कर मिला था। फिर विध्यार्थीओ द्वारा आवाज़ उठाने पर आखिरकार उनकी गुहार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सुनी गयी और इस परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया।

कब होगा Re-Exam?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 11/02/2024/ को 58 जिलों में 2387 केंद्रों पर किया गया था। यह परीक्षा 11 फरवरी को दो शिफ्ट में (सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक) हुआ था।

RO ARO EXAM 2024 Cancelled
RO ARO Exam Cancelled

परीक्षा के बाद से ही उम्मीदवार आरोप लगा रहे थे, कि प्रश्न पत्र लीक हो चुका था, परीक्षा प्रारंभ होने से पहले व्हाट्सएप ग्रुप में प्रश्न पत्र आ चुका था, उम्मीदवार इस परीक्षा को रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे। सरकार ने उम्मीदवारों से पेपर के लीक होने का सबूत मांगा, जिसको देखते हुए सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया और अगले 6 महीने में पुनः परीक्षा होने का निर्देश जारी किया है। अभी कोई भी निश्चित तिथि घोषित नहीं की गई है।

यह भी पढ़े:-
BPSC TRE 3.0 Admit Card Out: तीसरे चरण के 87000 शिक्षक पदों पर परीक्षा की तारीख हुई घोषित, यहां से डाउनलोड करे एडमिट कार्ड

कितने स्टूडेंट्स ने किया था आवेदन?

 लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पद के लिए 10,76,004 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, तथा प्रारंभिक परीक्षा में 64 प्रतिशत उम्मीदवार शामिल हुए थे। यह भर्ती RO के 334 पद और ARO के 77 पद कुल 411 पदों के लिए आयोजित की गई थी। जिसको माननीय मुख्यमंत्री जी ने रद्द घोषित किया, और साथ-साथ 6 महीने के अंदर पुनः परीक्षा कराने के लिए आयोग को निर्देश दिए है।

पेपर लीक के मुद्दे पर योगी जी ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने पूरी कोशिश किया की परीक्षा सफलतापूर्वक हो जाए, उन्होंने प्रशासन को बहुत ही सख्त रखा साथ ही परीक्षा के पहले उन्होंने मीडिया के जरिए बताया कि नकल माफिया को इस बार छोड़ नहीं जाएगा, दुर्भाग्यवश फिर भी प्रश्न पत्र लीक हो गया। कल योगी जी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट के जरिए यह ऐलान किया कि 11/02/2024 को आयोजित RO/ARO भर्ती के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा को रद्द घोषित किया साथ ही बताया की पुनः परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा, जोकि 6 माह के भीतर ही होगी। साथ ही कहा कि ‘परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे, जो नजीर बनेगी।

साथ ही यह भी बताया गया कि UPPSC की तरफ से जल्द ही नई परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी।
जिसको जानने के उम्मीदवारों में बहुत ही खुशी का माहौल है, और उनका कहना है की योगी जी ने उनकी बात को सुना और समझा और उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने बात किया RO ARO Exam Cancelled बारे मे जिसमे हमने बताया कि RO/ARO भर्ती कितने पदों पर आई थी, उसका एग्जाम कब हुआ, पुनः परीक्षा कब होगी, नकल माफियों के खिलाफ मुख्यममंत्री जी ने क्या कहा।
उम्मीद करते है आपको यह दी गई जानकारी मददगार लगी होगी, ऐसी सही और सटीक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे और अपने दोस्तो को भी शेयर करते रहे।
धन्यवाद..

FAQ - RO ARO Exam Cancelled

हाल ही मे RO/ARO की भर्ती की परीक्षा कराई गयी लेकिन यह सफलपूर्वक नहीं हो सका। students का मानना है की तमाम परीक्षा केन्द्रो पर question paper का सील तोड़ कर मिला था। फिर विध्यार्थीओ द्वारा आवाज़ उठाने पर आखिरकार उनकी गुहार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सुनी गयी और इस परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया।

अगले 6 महीने में पुनः परीक्षा होने का निर्देश जारी किया है। अभी कोई भी निश्चित तिथि घोषित नहीं की गई है।

“उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह में इसे पुनः कराने के आदेश दिए हैं।
परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे, जो नजीर बनेगी।”

Hi, This is Rahul Pandey. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. I like writing posts about latest govt. jobs, business ideas, current affairs and technology. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..

Leave a Comment