SSC Revised Exam Date: SSC ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 और CHSL के परीक्षा में किया बदलाव, जानिए कब से शुरू होंगी परीक्षाएं?

SSC Revised Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है कि CHSL टियर 1 एवं सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 के परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। लोकसभा चुनाव से पहले एक बार उनकी परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया गया था इसके बाद 7 जून को पुनः उन की तिथि में बदलाव कर दिया गया है अतः सभी उम्मीदवार बदली गई थी को अवश्य जाने। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में आवेदन किए हैं वह समय-समय पर एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहें।

Table of Contents

आज के इस लेख में हम आपको SSC CHSL and Selection Phase 12 Revised Exam date(SSC Revised Exam Date) के बारे में विस्तार से बात करेंगे, जिसमें हम SSC CHSL Selection Phase 12 की परीक्षा कब होगी, एडमिट कार्ड, SSC Exam कैलेंडर कैसे चेक करेंगे इसपर विस्तार से बात करेंगे। अगर आप भी इस परीक्षा में आवेदन किए हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें हमेशा आप परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे।

SSC Revised Exam Date 2024

SSC Revised Exam Date
SSC Revised Exam Date

कब होगी Selection Phase 12 की परीक्षा

SSC की तरफ से हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया क्या है और उसमें बताया क्या है कि Selection Phase 12 की परीक्षा 20 से 26 जून तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

 Selection फेज 12 2024 परीक्षा का आयोजन 20, 21, 24, 25 और 26 जून 2024 को किया जाएगा। बहुत जल्दी ही इसका एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा आवेदन पत्र भरने वाले उम्मीदवार समय-समय पर ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहें।

कब होगी SSC CHSL 2024 Tier 1 की परीक्षा

नोटिफिकेशन के अनुसार सीएचएसएल टियर 1 की परीक्षा 1 से 11 जुलाई तक देश भर में निर्धारित सभी परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी। 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 और 11 जुलाई 2024 को परीक्षा संपन्न करवाई जाएंगी। 

जून 2024 के अंत में इसका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड के लिए समय-समय पर ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in चेक करते रहे। ताकि जो उम्मीदवार आवेदन किए हैं वह अपनी पढ़ाई अच्छे से कर पाए। 

इस परीक्षा का आयोजन 100 से अधिक शहरों में किया जाएगा। इस परीक्षा का उद्देश्य  एलडीसी, जेएसए और डीईओ के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना है। SSC CHSL परिणाम 2024 दो चरणों में जारी किया जायेगा जिसमें टियर 1 परिणाम और अंतिम परिणाम का परिणाम शामिल है।

SSC CHSL परिणाम 2024  आधिकारिक वेबसाइट- ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा।

SSC CPO की परीक्षा के बारे में

इस नोटिफिकेशन में एसएससी सीपीओ की परीक्षा के बारे में कोई उल्लेख नहीं है अर्थात एसएससी सीपीओ की जो परीक्षा तिथि पहले निर्धारित की गई थी उसी तिथि पर परीक्षा संपन्न करवाई जाएगी परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

एसएससी सीपीओ की परीक्षा पहले ही 27 से 29 जून तक निर्धारित कर दी गई थी उसी पर परीक्षा संपन्न कराई जाएगी परीक्षा के चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा इसे उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे जो उम्मीदवार आवेदन किए हैं वह अपनी पढ़ाई को और बेहतर बनाएं और परीक्षा में सफलता प्राप्त करे।

SSC CHSL 2024 Tier 1 एडमिट कार्ड

SSC CHSL 2024 परीक्षा काएडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग चार दिन पहले SSC KKR, ER, SR, CR, WR, NER, NWR और MPR की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड से पहले, SSC CHSL एप्लीकेशन स्टेटस 2024 क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर SSC CHSL एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करना होगा।

कैसे चेक करें SSC का एग्जाम कैलेंडर

यदि आप भी एससी के प्रतियोगी छात्र हैं और एसएससी का एक्जाम कलैंडर चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से एसएससी का एक्जाम कलैंडर चेक करके अपनी पढ़ाई को तेज गति प्रदान कर सकते हैं।

  • एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटgov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2024(ssc.gov.in ) के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब कैलेंडर आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाई देगा।
  • अब इसको डाउनलोड करें और अपनी परीक्षा की तारीख चेक कर ले।

निष्कर्ष

आज की इस लेख में हमने SSC के द्वारा जारी हुए नोटिफिकेशन जिसमें उम्मीदवार SSC CHSL and Selection Phase 12 Revised Exam date के बारे में विस्तार से बताया है जिसमें हमने Selection Phase 12 परीक्षा की नई तिथि और SSC CHSL Tier 1 परीक्षा की नई तिथि तथा एडमिट कार्ड, exam calender कैसे चेक करे के बारे में बताया है उम्मीद है की नई परीक्षा तिथि के बारे में जानने में या लेख आपको बहुत मदद किया होगा। अगर यह जानकारी आपको मददगार साबित हुई हो तो अपने दोस्तों को भी साझा करें ।

Hi, This is Rahul Pandey. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. I like writing posts about latest govt. jobs, business ideas, current affairs and technology. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..

Leave a Comment