SSC CPO 2024 Admit Card: जारी हुआ SSC CPO का एड्मिट कार्ड जानिए कैसे करे डाउनलोड?

SSC CPO 2024 Admit Card: SSC की तरफ से हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें SSC CPO का एडमिट कार्ड जारी किया गया है, जिसे आप SSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। SSC CPO 2024 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को CAPF में सब इंस्पेक्टर (GD) और दिल्ली पुलिस में सब- इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) (पुरुष/महिला) के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

Table of Contents

आज के इस लेख में हम आपको SSC CPO 2024 Admit Card के बारे में विस्तार से बताएंगे जिसमें हम यह बताएंगे कि इसमें कितने पदों पर नियुक्तियां होंगी, कब परीक्षा होगी और एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, परीक्षा हाल में क्या समान लेकर जाना है, न्युनतम अंक, परीक्षा पैटर्नसभी बातों पर विस्तार से बात होगी यदि आप भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

How to Download SSC CPO 2024 Admit Card

पद से जुड़े सवाल पद से जुड़े जवाब
पद का नामSSC CPO 2024
कुल पद4187
नोटिफ़िकेशन जारी हुआ22 जून 2024
परीक्षा का दिनांक27th,  28th and 29th जून 2024
न्यूनतम योग्यता अंकयूआर: 30%
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 25%
अन्य श्रेणियाँ: 20%
Selection ProcessPaper-1
PET, PST andMedical Test
Paper-2
Official Websitehttps://ssc.gov.in/
SSC-CPO-Admit-Card-2024
How to download SSC CPO Admit Card 2024

कितने पदों पर होंगी भर्ती

नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से कुल 4187 पदों पर नियुक्ति की जायेगी। जिसका नोटिफिकेशन 4 मार्च 2024 को जारी किया गया था।

कब होगी परीक्षा

Revised Exam date का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके अनुसार SSC CPO 2024 की परीक्षा 27, 28 और 29 जून 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कराया जाएगा। अगर आप भी आवेदन किये है तो अपना Admit Card डाउनलोड करके साथ में नीचे बताये गए अन्य दस्तावेज लेकर प्रवेश समय से आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुँच जाए| जिससे आपके प्रवेश में कोई बांधा न आये और आप अच्छे से परीक्षा दे पाए|

कैसे अपने स्मार्ट फोन से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

नोटिफिकेशन में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के कुछ टिप्स बताए गए हैं जिनको फॉलो करके आप आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जो इस प्रकार है।

  • सबसे पहले एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर Admit Card के ऑपशन पर क्लिक करे।
  • अब आप अपने रीजन के सामने के लिंक पर होगा क्लिक करे।
  • अब आपके सामने कई ऑपशन होंगे, किसी भी ऑपशन मे अपनी जनकारी भरकर सबमिट कर दें।
  • अब आपके सामने परीक्षा केंद्र, तिथि, पाली और जनकारी आ जायेगी।
  • अब नीचे उसमे तिथि लिखी होगी जिसपर आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो पायेगा। जो आपके परीक्षा तिथि के 72 घंटे पहले एक्टिव होगा।

तब आप उसपर क्लिक करके अपना Admit Card डाउनलोड कर लेंगे। और परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लेंगे।

परीक्षा हॉल में क्या क्या लेकर जाना है?

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उम्मीदवार को अपने एडमिट कार्ड के साथ निम्न सामान लेकर आना है।

  • कोई भी जन्म तिथि वाला मूल वैध फोटो आईडी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • कम से कम 02 पासपोर्ट आकार की फोटो
  • अपने साथ ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लेकर जाएं

परीक्षा हॉल में क्या नही लेकर जाना है?

परीक्षा हाल में कुछ सामान को ले जाना निषेध है जो इस प्रकार है।

  • बेल्ट पहनकर न जाए
  • पेपर/कागज और पेन
  • घड़ी, मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक समान लेकर न जाए
  • हाथ या गले में कोई भी माल या धागा पहनकर ना जाए।

न्यूनतम योग्यता अंक?

नोटिफिकेशन के अनुसार SSC CPO भर्ती परीक्षा के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता अंक निम्नलिखित रखी है –

यूआर: 30%
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 25%
अन्य श्रेणियाँ: 20%

SSC CPO परीक्षा पैटर्न?

नोटिफिकेशन के अनुसार Tier – 1 में चार विषय होंगे, जनरल इंटेलिजेंस और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता तथा अंग्रेजी विषय प्रत्येक विषय से 50 प्रश्न 50 अंक के होंगे। कुल 200 प्रश्न 200 अंक के होंगे जिसके लिए उम्मीदवार को कुल 2 घंटे  का समय दिया जायेगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

Tier – ।।

अंग्रेज़ी भाषा और समझ – 200 सवाल, 200 अंक के लिए समय 2 घंटे  दिया जायेगा।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने SSC CPO 2024 Admit Card के बारे में विस्तार से बात किया है, जिसमें हमने वेकेंसी, न्युनतम अंक, परीक्षा पैटर्न, admit Card कैसे डाउनलोड करेंगे सभी बिंदुओं पर विस्तार से बात किया है, अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी साझा करे|

ऐसे ही वेकेंसी, admit card, रिजल्ट, योजना से जुड़ी सटीक जनकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे|

धन्यवाद

Hi, This is Rahul Pandey. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. I like writing posts about latest govt. jobs, business ideas, current affairs and technology. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..

Leave a Comment