SSC Selection Phase 12 2024 Admit Card : जानिए कब और कैसे होगा डाउनलोड?

SSC Selection Phase 12 2024 Admit Card : SSC की तरफ से हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें एसएससी सिलेक्शन फेज 12 का एडमिट कार्ड जारी किया गया है, जिसे आप SSC के ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर रीजन वाइज डाउनलोड कर सकते हैं।

Table of Contents

आज के इस लेख में हम आपको SSC Selection Phase 12 2024 admit card के बारे में विस्तार से बताएंगे जिसमें हम यह बताएंगे कि इसमें कितने पदों पर नियुक्तियां होंगी, कब परीक्षा होगी और एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, परीक्षा हाल में क्या समान लेकर जाना है, न्युनतम अंक, चयन प्रक्रिया इन सभी बातों पर विस्तार से बात होगी यदि आप भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

SSC Selection Phase 12 2024 Admit Card Overview

पद से जुड़े सवाल पद से जुड़े जवाब
पद का नामSSC Selection Phase 12
कुल पद2049
नोटिफ़िकेशन जारी हुआ10 जून 2024
परीक्षा का दिनांक20th, 21st, 24th, 25th and 26th जून 2024
न्यूनतम योग्यता अंकयूआर: 30%
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 25%
अन्य श्रेणियाँ: 20%
फॉर्म करेक्शन डेट10-11 मई 2024
Official Websitehttps://ssc.निक.in/
SSC Selection Phase 12 2024 Admit Card
SSC Selection Phase 12 2024 Admit Card

कितने पदों पर होंगी नियुक्तियां

नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से कुल 2049 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें सामान्य वर्ग के 1028 पदों पर, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 186 पदों पर, अन्य पिछड़ा वर्ग के 456 पदों पर, अनुसूचित जाति के 255 पदों पर, और अनुसूचित जनजाति के 124 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

कब होगी परीक्षा

Revised Exam date का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें सिलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज 12 2024 परीक्षा का आयोजन निम्न तिथि – 20, 21, 24, 25 और 26 जून 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कराया जाएगा। अगर आप भी आवेदन किये है तो अपना Admit Card डाउनलोड करके साथ में नीचे बताये गए अन्य दस्तावेज लेकर प्रवेश समय से आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुँच जाए| जिससे आपके प्रवेश में कोई बांधा न आये और आप अच्छे से परीक्षा दे पाए|

कैसे अपने फोन से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

नोटिफिकेशन में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के कुछ टिप्स बताए गए हैं जिनको फॉलो करके आप आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जो इस प्रकार है।

  • सबसे पहले एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर Admit Card के ऑपशन पर क्लिक करे।
  • अब आप अपने रीजन के सामने के लिंक पर होगा क्लिक करे।
  • अब आपके सामने कई ऑपशन होंगे, किसी भी ऑपशन मे अपनी जनकारी भरकरभरकर सबमिट कर दें।
  • अब आपके सामने परीक्षा केंद्र, तिथि, पाली और जनकारी आ जायेगी।
  • अब नीचे उसमे तिथि लिखी होगी जिसपर आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो पायेगा। जो आपके परीक्षा तिथि के 72 घंटे पहले एक्टिव होगा।
  • तब आप उसपर क्लिक करके अपना Admit Card डाउनलोड कर लेंगे। और परीक्षा के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लेंगे।

परीक्षा हॉल में क्या क्या लेकर जाना है

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उम्मीदवार को अपने एडमिट कार्ड के साथ निम्न सामान लेकर आना है।

  • कोई भी जन्म तिथि वाला मूल वैध फोटो आईडी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • कम से कम 02 पासपोर्ट आकार की फोटो
  • अपने साथ ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लेकर जाएं

क्या नही लेकर जाना है

परीक्षा हाल में कुछ सामान को ले जाना निषेध है जो इस प्रकार है।

  • बेल्ट पहनकर न जाए
  • घड़ी, मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक समान लेकर न जाए
  • हाथ या गले में कोई भी माल या धागा पहनकर ना जाए।

न्यूनतम योग्यता अंक

नोटिफिकेशन के अनुसार SSC Selection Phase 12 भर्ती परीक्षा के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता अंक निम्नलिखित रखी हैं –

  • यूआर: 30%
  • ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 25%
  • अन्य श्रेणियाँ: 20%

SSC selection Phase 12 चयन प्रक्रिया

SSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार SSC Selection Post XII Recruitment 2024 में सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जिसमें परीक्षा के प्रश्नपत्र तीनों स्स्तर पर अलग अलग होंगे। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसके लिए उम्मीदवार को 60 मिनिट का समय दिया जाएगा। CBT परीक्षा के आधार पर दूसरे चरण स्किल टेस्ट (जिन पदों पर आवश्यकता है) के लिए बुलाया जाएगा । उसके बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। और अंत में मेडिकल जांच के बाद उम्मीदवार का चयन सुनिश्चित कर दिया जायेगा।

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • स्किल टेस्ट ( जिन पदों पर आवश्यकता)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में हमने SSC Selection Phase 12 2024 Admit Card के बारे में विस्तार से बात किया है, जिसमें हमने वेकेंसी, न्युनतम अंक, चयन प्रक्रिया, admit Card कैसे डाउनलोड करेंगे सभी बिंदुओं पर विस्तार से बात किया है, अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी साझा करे|

ऐसे ही वेकेंसी, admit card, रिजल्ट, योजना से जुड़ी सटीक जनकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे|

धन्यवाद

Hi, This is Rahul Pandey. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. I like writing posts about latest govt. jobs, business ideas, current affairs and technology. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..

Leave a Comment