SSC GD Re exam Admit card 2024 : जानिए किन उम्मीदवारों को देना होगा दोबारा परीक्षा?

SSC GD Re exam Admit card 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही में SSC GD Constable का परीक्षा संपन्न कराया था। लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण परीक्षा को दुबारा कराने का निर्णय लिया जा चुका है। और ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड भी जारी हो चुका है। इस बार परीक्षा में वही उम्मीदवार बैठ सकते है जो पहले के कंप्यूटर आधरित परीक्षा में उपस्थित हुए थे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 26,146 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

Table of Contents

आइए इस आर्टिकल में हम SSC GD Re exam Admit card के बारे में जानते हैं कि  कैसे डाउनलोड करेंगे(how to download SSC GD Re exam Admit card 2024), भर्ती से जुड़ी जानकारी, कितने उम्मीदवारों को दुबारा देनी होगी परीक्षा साथ ही SSC GD परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारियां पर विस्तार से बात करेंगे।

SSC GD परीक्षा से जुड़ी जानकारी

अगर आप भी एसएससी जीडी 2024 की परीक्षा दिए होंगे तो आपके मन में भी यह सवाल होगा की क्या परीक्षा पूरी तरह रद्द की जा चुकी है, तो हम आपको बताना चाहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। तकनीकी खराबी के कारण कुछ परीक्षा केंद्रों पर हुए परीक्षा को दोबारा कराया जाएगा। इसमें केवल उन्हीं उम्मीदवारों को सम्मिलित किया जाएगा जिनका SSC GD Re exam 2024 की नोटिफिकेशन में उनके शिफ्ट और उनके रोल नंबर अंकित है। नोटिफिकेशन में शिफ्ट,दिनांक और रोल नंबर तीनों लिखे गए हैं। कृपया सभी उम्मीदवार अपना रोल नंबर एक बार अवश्य चेक कर ले।

परीक्षा आयोजक का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
परीक्षा का नामSSC GD Re Exam
परीक्षा का उद्देश्यSSC GD Constable
परीक्षा तिथियाँ30 मार्च 2024
SSS GD एडमिट कार्डजारी कर दिया गया है
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.gov.in
SSC GD Re exam Admit card 2024
SSC GD Re exam Admit card 2024

भर्ती से जुड़ी जानकारी

SSC की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया था और उसमें बताया गया था कि SSC GD Constable के पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 नवंबर 2023 से आवेदन शुरू कर पाएंगे। इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवार को 31 दिसंबर 2023 तक का आवेदन करने का समय दिया गया था। और इस भर्ती के लिए आयोग ने 20 फरवरी से 7 मार्च तक परीक्षा का आयोजन कराया। लेकिन तकनीकी खराबी आने के कारण 30 मार्च 2024 को री एग्जाम कराने का निर्णय लिया गया है। उसके लिए एडमिट कार्ड जारी दिया गया है जो नीचे दिए गए जानकारी को पढ़कर आप डाउनलोड कर सकते हैं।

कितने उम्मीदवारों को Re exam देना होगा

SSC की तरफ से 20 मार्च 2024 को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके द्वारा यह जानकारी दी गई कि कुछ परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा को दोबारा कराया जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार 16,185 उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ेगा। Re exam की तारीख 30 मार्च 2024 को निर्धारित की गई है।

SSC GD Re exam Admit card 2024: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे

नोटिफिकेशन में कुछ स्टेप्स बताए गए हैं। जिनको उम्मीदवार फॉलो करके आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जो इस प्रकार हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार SSC की ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • सामने खुला पेज के लेटेस्ट अपडेट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद उम्मीदवार एसएससी जीडी Re exam एडमिट कार्ड 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • सामने खुले पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे की रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
  • अब आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड चेक कर ले और डाउनलोड कर ले।
  • परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर रख ले।

SSC GD चयन प्रक्रिया

नोटिफिकेशन में बताया गया है,कि इन पदों पर चयन के लिए कुछ चरण निर्धारित किए गए हैं जिनको पास करके उम्मीदवार अपनी नौकरी हासिल कर सकते हैं। सबसे पहले उम्मीदवार को कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी। जिसमें सफल होने के बाद वह अगले चरण शारीरिक माप परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण, मेडिकल जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होगा। इन सभी चरणों में सफल होने के बाद उम्मीदवार अपनी नौकरी सुनिश्चित कर पाएगा।

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • शारीरिक माप परीक्षण PST
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण PET
  • मेडिकल जांच
  • दस्तावेज सत्यापन

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने SSC GD Re exam 2024 के बारे में बताया कि SSC GD Re exam की क्यों जरूरत पड़ी, भर्ती से जुड़ी जानकारियां तथा हमने बताया कि री एग्जाम के लिए उम्मीदवार कैसे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें साथ ही चयन प्रक्रिया के बारे में बताया। अगर यहां दी गई जानकारी आपको मददगार लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें।

Hi, This is Rahul Pandey. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. I like writing posts about latest govt. jobs, business ideas, current affairs and technology. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..

Leave a Comment