PM Vishwakarma Yojana 2024: भारत मे आए दिन तमाम योजनयो पर काम हो रहे हैं और दिन प्रतिदिन प्रधानमंत्री द्वारा नए योजनाए बनाए ही जा रहे हैं। ये सारी योजनाए जमीनी स्थल पर काफी मदतगार और बेहतर भी साबित हुए हैं। इसी योजनाओ मे से एक PM Vishwakarma Yojana भी प्रधानमंत्री के द्वारा एक बहुत ही बेहतर योजना है। जिसमे देश के सभी मजदूर बर्ग जो विश्वकर्मा समुदाय के अंतरगर्त आता है उनको ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा। भारत मे मौजूद 140 से भी अधिक जातीय इस योजना का लाभ बहुत बड़े स्तर पर ले रही है।
आज के इस आर्टिकल मे हम बात कर रहे हैं PM Vishwakarma Yojana से जुड़ी हुई तमाम बातों पर जिसमे हम जानेंगे की कैसे PM Vishwakarma Yojana को ऑनलाइन करने के लिए क्या क्या जरूरी दस्तावेज़ इकठ्टा करने होंगे, PM Vishwakarma Yojana के क्या फायदे हैं और साथ मे इसको कैसे हम आवेदन कर सकते हैं। आइये सब बातों को विस्तार से जानते हैं इस आर्टिकल मे।
क्या है PM Vishwakarma Yojana 2024?
1 फरवरी 2023 को यह योजना भारत के आम लोगो के लागू कर दिया गया जो इस योजना को लेने के पात्र थे। इस योजना के अंतरगर्त विश्वकर्मा जाती के सभी लोगो को लाभ मिलने वाला है। इसमे सरकार के तरफ से आपको प्रतिदिन ₹500 की राशि प्रदान की जाती है इसके अलावा ₹15000 का अलग से दिया जाता है जिससे आप योजना के तहद मौजूद सारे ट्रेनिंग को आसानी से कर सकते हैं।
अगर आपको किसी भी तरह का व्यवसाय करना चाहते हो सरकार के तरफ से आपको ₹3,00,000 लाख रूपये का लोन भी दिया जाता है जो की आपके व्यवसाय को तरक्की करने मे मदत करेगा। यह लोन राशि आपको 2 चरणों मे दिया जाता है। पहली बार मे आपको ₹1,00,000 और दूसरी बार मे ₹2,00,000 दिया जाता है। इस लोन पर सरकार के द्वारा बहुत ही कम 5% का ब्याज दर लगाया जाता है जो की आपके किसी भी तरह का प्रैशर नहीं रहेगा।
क्या है इस योजना का उद्देश्य ?
PM Vishwakarma Yojana देश मे चलाया गया एक बहुत ही बेहतरीन और सफलीय योजना रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देशय यही है की देश मे ऐसी तमाम लोग और जातीय है जो प्रधानमंत्री के बहुत सारे योजनाओ से बंचीत रह जाते हैं। उन जाति और लोगो के लिए यह योजना उनके कारोबार मे तरक्की करने के लिए लाया गया है। इस योजना मे विश्वकर्मा समुदाय के लोगो को अच्छे से ट्रेनिंग दी जाती है और सरकार द्वया बहुत ही कम ब्याज पर उनको लोन देने का भी काम करती है।
इस योजना मे विश्वकर्मा समुदाय के लोग जिसमे पास हुनर है लेकिन अपने काम तो आगे बढ़ाने का कोई जरिया या फिर आर्थिक मदत नहीं है उन लोगो के लिए यह योजना फ्री का ट्रेनिंग और आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
इस योजना के लाभ और विशेषताए:
वैसे तो हर योजना अपने आप मे एक बेहतर लाभ ही लेकर आता है वो चाहे PM Drone Didi Yojna हो या फिर बेटियो के लिए पढ़ाई लिखाई से संबन्धित योजना हो ये सारे योजनाए कुछ न कुछ आम लोगो के लाभदायक ही होता है। ऐसे मे PM Vishwakarma Yojana के जुड़ी कुछ महतरपूर्ण लाभ और विशेषताओ के बारे मे विस्तार से बताते हैं:
- विश्वकर्मा समुदाय के सभी जातियो को इसका लाभ मिलेगा।
- इस योजना के अंतरगर्त सरकार बहुत से व्यवसाय के लोन देगी।
- 3 लाख का तक लोन मिलेगा जिसकी ब्याज दर मात्र 5% के आस पास रहगी।
- सरकार के द्वारा इस योजना के लिए 13000 करोड़ रुपए का राशि मुहैया कराया गया है।
- विश्वकर्मा समुदाय के कारीगरों और शिल्पकारो को सरकार के द्वारा फ्री ट्रेनिंग, आर्थिक मदत और रोजगार प्रदान करने करना का दावा करती है।
- इस योजना लाभ नीचे दिये कारीगर या जाति के लोग ले सकते हैं।
PM Vishwakarma Yojana Important Points
योजना के सवाल | योजना के जवाब |
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 |
योजना का उद्देश्य | कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक मदत करना |
योजना की शुभारंभ | 17 सितंबर 2023 |
योजना विभाग | Central Government |
कैसे होगा आवेदन | ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों |
योजना की बजेट | 13000 हज़ार करोड़ रुपए |
Official Website | https://pmvishwakarma.gov.in/ |
Helpline No | 18002677777 |
कौन है इस योजना के पात्र?
इस योजना के पात्र विश्वकर्मा जाति के वो सभी कारीगर और मजदूर हैं जो अलग अलग कामो मे माहिर लेकिन उनके पास ऐसी कोई स्रोत नहीं है जिससे अपने काम या कारोबार को आगे बढ़ा सके। उन लोगो के लिए योजना बरदान साबित हुई है। इस योजना के अंतरगर्त ये निम्न जाति और शिल्पकर है जिनको इस योजना का लाभ बढ़ चढ़ कर मिलने वाला है:-
- लोहार
- बढ़ई
- सोनार
- कुम्हार
- मोची
- राजमिस्त्री
- मूर्तिकार
- नाई
- धोबी
- दर्जी
- नाव बनाने वाले
- शस्त्र बनाने वाले
- हथौड़ा और टूल किट बनाने वाले
- ताला-चाभी बनाने वाले
- कपड़े धोने वाले श्रमिक
- पत्थर तोड़ने वाले
- टोकरी-चटाई-झाड़ू बनाने वाले
- गुड़िया और खिलौने बनाने वाले
- माला बनाने वाले
मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले - आदि।
PM Vishwakarma Yojana 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज़
इस योजना का लाभ लेने के लिए हमे सरकार के द्वारा बनाए गए कुछ दस्तावेज़ को इकठ्टा करना होगा। नीचे दिये गए बिन्दुओ मे आप सारे डॉक्युमेंट्स को तैयार रखे:-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
कैसे करे आवेदन?
PM Vishwakarma Yojana का लाभ लेने के लिए हमे अपने करीबी किसी CSE सेंटर वाले के पास जाकर उससे ऑनलाइन कराना होगा। यदि आपके पास खुद CSE ID है तो आप घर बैठे इसका आवेदन कर सकते हैं, नीचे दिये गए स्टेप्स मे आपको आवेदन करने की प्रक्रिया को समझाया गया है।
- अपने ब्राउज़र मे PM Vishwakarma Yojana की official website ओपेन करिए
- होम पेज पर आपको यह योजना का Apply now का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करे
- फिर अपने CSE क्रेडेंटियल्स से अपना CSE Portal लॉगिन करे
- खुले हुए फोरम को सही तरीके से भरे
- फिर जरूरी दस्तावेजो को अपलोड करे
- सारी प्रक्रिया कंप्लीट करने के बाद सबमिट कर दे
इस प्रकार आपका इस योजना को ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाएगा, जैसे ही यह आवेदन सरकारी विभाग के पास जाएगा फिर आपके इस आवेदन पर काम चालू हो जाएगा।
यह भी पढ़िये:-
- CUET UG 2024 रजिस्ट्रेशन शुरू,जानिए कब है लास्ट डेट, कब होगी परीक्षा और कब रिजल्ट घोषित होगा?
- UPSSSC Sachiv Recruitment 2024: सचिव बनने का सुनहरा मौका, यूपी मे 134 पदो पर निकली भर्ती, जाने आवेदन दिनांक और प्रक्रिया
- SSC की तरफ से बड़ा धमाका, सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका Selection Post Phase 12 का हुआ नोटिफिकेशन जारी, जानिए कब से होगा आवेदन
- SSC CHSL 2023 Final Result Out: 1211 उम्मीदवारों के घर आया खुशी का पल, जानिए कौन रहा रैंक 1?
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने PM Vishwakarma Yojana 2024 के बारे में बहुत ही विस्तार से बात किया, PM Vishwakarma Yojana 2024 benfits, how to apply PM Vishwakarma Yojana 2024, necessary documents for PM Vishwakarma Yojana 2024, what is the purpose of PM Vishwakarma Yojana 2024 जैसे तमाम बिन्दुओ पर हमने बहुत ही बिस्तार से समझाया। आशा करते हैं यह जानकारी आपको यकीकन बहुत ही उपयोगी लगा होगा। अगर यह दी गई जानकारी आपको मददगार लगी हो तो अपने दोस्तो को भी जरूर शेयर करे।
ऐसे ही सरकारी योजना, वेकेंसी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड से जुड़े खबरों के लिए हमारे साथ बने रहे।
धन्यवाद..