BPSC Head Teacher Admit Card: जारी हुआ BPSC Head Teacher का एड्मिट कार्ड जानिए कैसे करे डाउनलोड?

BPSC Head Teacher Admit Card 2024: BPSC की तरफ से हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें BPSC Head Teacher का एडमिट कार्ड जारी किया गया है जिसमे बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC हेड टीचर की परीक्षा तिथि को घोषित कर दिया है। आज से आप सभी उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

Table of Contents

आज की इस लेख में हम आपको BPSC Head Teacher Admit card 2024 के बारे में विस्तार से बताएंगे जिसमें हम आपको बताएंगे कि BPSC Head Teacher भर्ती में कुल कितने रिक्त पद हैं,परीक्षा कब होगी, परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग कितना है, BPSC Head Teacher का एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से बात करेंगे यदि अपने आवेदन किया है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

BPSC Head Teacher Admit Card 2024

पद से जुड़े सवाल पद से जुड़े जवाब
पद का नामBPSC Head Teacher 2024
कुल पद46308
नोटिफ़िकेशन जारी हुआ22 जून 2024
परीक्षा का दिनांक28th and 29th जून 2024
परीक्षा पैटर्नकुल प्रश्न:  150 प्रश्न
कुल अंक:  150 अंक
परीक्षा अवधि : 02:30 घंटे
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
दस्तावेज़ सत्यापन
अंतिम कट ऑफ
Official Websitebpsc.bih.nic.in
BPSC Head Teacher Admit Card 2024
BPSC Head Teacher Admit Card 2024

कुल रिक्त पद?

नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के जरिए कुल 46308 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जिसमें प्रधान शिक्षक के लिए 40247 पद और प्रधानाध्यापक के लिए 6061 पद पर भर्ती की जायेगी।

कब होगी परीक्षा

BPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार BPSC हेड टीचर की परीक्षा 28 जून और 29 जून 2024 को आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा पूरे राज्य में एक ही पाली में सुबह 12.00 बजे से दोपहर 02.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

नेगेटिव मार्किंग के बारे में

नोटिफाकशन के अनुसार सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। जिसमें वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक- एक अंक का होगा। गलत जवाब के लिए निगेटिव अंक का कोई प्रावधान नहीं है। लिखित परीक्षा के लिए पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है। अगला प्रश्न पत्र का भाग एक 100 तथा भाग दो 50 अंकों का होगा। इन 150 प्रश्नों के जवाब के लिए दो घंटे 30 मिनट का अभ्यर्थियों को समय  दिया जाएगा।

Admit Card डाउनलोड कैसे करे

BPSC हेड टीचर की परीक्षा के लिए आज से एडमिट कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो चुका है जो उम्मीदवार आवेदन किये है वह अपना एडमिट कार्ड नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाए।
  • फिर BPSC के होम पेज पर, विज्ञापन संख्या 25/2024) लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने स्क्रीन की वेब पेज पर आपको अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करनी होगी और फिर “सबमिट” टैब पर क्लिक करे।
  • अब आपका बीपीएससी हेड टीचर एडमिट कार्ड 2024 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब इसको डाउनलोड करके परीक्षा के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल ले।

एडमिट कार्ड 2024 पर लिखी हुई जानकारी

सभी आवेदकों को BPSC हेड टीचर एडमिट कार्ड 2024 पर लिखी हुई जनकारियों की जांच करनी चाहिए। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कॉल लेटर में लिखी हुई जानकारी सही हैंहैं या नहीं। इसलिए, यहां उन बिंदुओं की एक सूची दी गई है, जिन्हें प्रत्येक उम्मीदवार को अपने संबंधित एडमिट कार्ड में चेक कर लेना चाहिए।

  • आवेदक का नाम
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग समय
  • आवेदक का फोटो
  • पहचान चिह्न
  • परीक्षा विषय

परीक्षा हाल में क्या नहीं ले जाना है

नोटिफिकेशन में दिया गया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए कुछ सामान ले जाने की अनुमति है। हालाँकि, कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं है। इन सामानों के पाए जाने पर आप BPSC प्रधान शिक्षक परीक्षा 2024 से वंचित रह सकते हैं। नीचे उन वस्तुओं की सूची दी गई है जिन्हें उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में नहीं ले जाना है।

  • मोबाइल
  • कैलकुलेटर
  • पुस्तकें/कागज़
  • स्मार्टवॉच
  • टैबलेट
  • कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

परीक्षा पैटर्न 2024

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि BPSC Head Teacher की परीक्षा के लिए उम्मीदवार का निम्न परीक्षा पैटर्न होगा महत्वपूर्ण बात यह है कि परीक्षार्थी द्वारा सही उत्तर देने पर एक अंक मिलेगा तथा गलत उत्तर का चयन करने पर कोई भी अंक नहीं कटेगा। प्रश्न का उत्तर न देने पर नहीं अंक मिलेगा नहीं अंक में कटौती होगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।

कुल प्रश्न:  150 प्रश्न
कुल अंक:  150 अंक
परीक्षा अवधि: 02:30 घंटे

चयन प्रक्रिया

नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार को अपना चयन सुनिश्चित करने के लिए निम्न चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • अंतिम कट ऑफ

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको BPSC Head Teacher Admit card 2024 के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें हमने बताया कि BPSC Head Teacher भर्ती में कुल कितने रिक्त पद हैं,परीक्षा कब होगी, परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग कितना है, BPSC Head Teacher का एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करेंगे, परीक्षा हाल में क्या नहीं ले जाना है

 परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से बात किये है। अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें ऐसे ही वैकेंसी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, योजना से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे

 धन्यवाद

Hi, This is Rahul Pandey. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. I like writing posts about latest govt. jobs, business ideas, current affairs and technology. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..

Leave a Comment