Govt Schemes For Girl: बेटी के पैदा होने से पढ़ाई-लिखाई करने तक सरकार करेगी मदत, बेटियों के लिए ये हैं जबरजस्त सरकारी योजनायें, जाने कैसे करे आवेदन

Govt Schemes For Girl Child: भारत देश हमेशा से ही बेटियो को पढ़ाने लिखने मे काफी आगे रहा है, वो चाहे कोई भी प्रधानमंत्री हो, चाहे किसी की भी सरकार हो, हर सरकार मे देश की बेटियो के लिए अलग अलग योजनाए सरकार लाती ही रहती है। अगर आप की भी बेटी है और आप भी अपने बेटी के किसी योजना का इस्तेमाल करके उसका लाभ लेना चाह रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल मे हम ऐसी Best Govt Schemes For Girl के बारे मे बताएँगे जिसको पढ़ने के बाद आप किसी न किसी योजना मे इन्वेस्ट करने मे मजबूर हो जाएंगे।

आज के इस आर्टिकल मे हम बात कर रहे हैं Best Govt Schemes For Girl के बारे मे जिसमे हम बच्चियों से जुड़ी हुई उन तमाम स्कीम और योजनाओ के बारे मे बात करेंगे जिसमे आप इन्वेस्ट कर के अपनी बेटी का फ्युचर बिल्कुल ही सिक्युर कर सकते हैं। तो आइये बात करते वो कौन सी बेस्ट स्कीम है जिसको आप अपनी बेटी के लिए लेना चाहिए।

Govt Schemes For Girl Child

भारत की बेटियो के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक ने अपने अपने नए और बेहतरीन योजनाए बना रखे हैं, जिसका इस्तेमाल कर हम उनके पढ़ाई लिखाई, शादी-विवाह जैसे बड़े अवसरो पर लाभ उठा सकते हैं। सरकार ने बेटियो को भविष्य को देखते हुए ऐसे तमाम जरूरी योजनाए बनाए हुए है जिसका इस्तेमाल करने उनके बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है। हमारे देश के बहुत से माता-पिता इन सरकारी योजनाए का इस्तेमाल कर के अपने बच्ची के भविष्य को लेकर बिल्कुल ही टेंशन फ्री हो गए हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना देश के गरीब और अमीर सबके लिए समान काम करती है और सब लोग इसमे ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट भी कर रहे हैं। यह योजना बच्ची के जन्म से लेकर 10 साल तक की उम्र के लिए काम करती हैं जिसमे आप सरकार के इस योजना मे इन्वेस्ट करेंगे। Sukanya Samriddhi Yojana के अनुसार आपको लगातार 15 साल तक इसमे एक फिक्स राशि जमा करते रहना है। फिर योजना चालू करने 21 साल बाद आपका मैच्योरिटी पूरा होने पर 8% सालाना ब्याज के अनुसार आपको एक बड़ी रकम वापस कर दिया जाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी जरूरी बाते :-

  • जन्म से लेकर 10 साल तक के बच्चियो के लिए
  • न्यूनतम ₹500 से लेकर ₹1,50,000 /- सालाना कर सकते हैं इन्वेस्ट
  • 8% का सालाना ब्याज
  • 15 साल तक जमा करना होगा
  • 21 साल पर मैच्योरिटी पूरा होगा

बालिका समृद्धि योजना

केंद्र सरकार के द्वारा बालिका समृद्धि योजना एक बहुत ही सफल योजना रहा है। इस योजना के अंतरगर्त देश के हर तपके के लोग शामिल है। इस योजना का असली मकसद बच्चियो के पढ़ाई से लेकर उसके पालन पोषण को अच्छे से रखने के लिए जारी किया गया है। इस योजना मे बेटी के जन्म होते ही सरकार के तरफ से ₹500 की आर्थिक राशि प्रदान की जाती है। इसके बाद जैसे ही स्कूल जाने लगे तो एक राशि उसको मिलता रहेगा जबतक वो कक्षा दशवी तक न चली जाए।

बालिका समृद्धि योजना से जुड़ी जरूरी बाते :-

  • बेटी का जन्म होने पर ₹500 की आर्थिक
  • स्कूल जाने के बाद मिलता है राशि
  • यह राशि 18 वर्ष पूर्ण होने पर बैंक से निकाल ले
  • 15 Aug 1997 के बाद पैदा हुई बच्चियो के लिए

यह भी पढ़े:-
SSC CHSL 2023 Final Result Out: 1211 उम्मीदवारों के घर आया खुशी का पल, जानिए कौन रहा रैंक 1?

लाड़ली लक्ष्मी योजना

लाड़ली लक्ष्मी योजना भारत के मध्य प्रदेश मे केवल लागू हुआ है। वहा की राज्य सरकार ने इसकी शुरुवात साल 2007 मे किया था जिसमे वो पढ़ने वाले बच्चियो को स्कॉलरशिप के रूप मे कुछ राशि प्रदान की जाती है। मध्य प्रदेश मे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली तमाम बालिकाये इसका लाभ ले रही हैं।

लाड़ली लक्ष्मी योजना से जुड़ी जरूरी बाते:-

  • पढ़ने वाली बच्चियो को मिलता है स्कॉलरशिप
  • कक्षा 6 में एडमिशन लेने पर ₹2000 की राशि मिलेगी
  • कक्षा 9 में एडमिशन लेने पर ₹4000 की राशि मिलेगी
  • कक्षा 12 में एडमिशन लेने पर ₹6000 की राशि मिलेगी
Govt Schemes For Girl Child
Govt Schemes For Girl Child

कन्या सुमंगला योजना

उत्तर प्रदेश के द्वारा यह एक नयी योजना का ऐलान किया गया है जिसमे पैदा हुई बच्ची को ₹15000 की राशि दी जाती है। यह राशि 6 किस्तों मे कर के दी जाती है की बच्ची की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने मे मदत करती है। इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के निवाशी ही केवल उठा सकते हैं जिनकी वार्षिक आय 3 लाख या फिर उससे कम हो। कुछ खबरों के मुताबिक अब ये ₹15000 की राशि बढ़कर ₹25000 तक होने वाली है। इस योजना को 6 श्रेणियों मे बाटा गया है।

कन्या सुमंगला योजना से जुड़ी जरूरी बाते:-

  • बेटी के पैदा होने पर ₹2000 की राशि दी जाएगी
  • बेटी के टीकाकरण होने पर ₹1000 की राशि दी जाएगी
  • कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश करने पर ₹2000 की राशि दी जाएगी
  • बेटी के कक्षा 6 में प्रवेश करने पर ₹2000 की राशि दी जाएगी
  • कन्या के कक्षा 9 में प्रवेश करने पर ₹2000 की राशि दी जाएगी
  • बेटी के 10th तथा 12th पास करने के बाद और डिग्री या डिप्लोमा में प्रवेश लेने के समय ₹5000 की राशि दी जाएगी

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने Govt Schemes For Girl Child के बारे में बात किया, जिसमे हम अपनी बेटी के संबन्धित केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ को समझा। अगर यह दी गई जानकारी आपको मददगार लगी हो तो अपने दोस्तो को भी जरूर शेयर करे।
ऐसे ही सरकारी योजना, वेकेंसी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड से जुड़े खबरों के लिए हमारे साथ बने रहे।
धन्यवाद..

Hi, This is Rahul Pandey. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. I like writing posts about latest govt. jobs, business ideas, current affairs and technology. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..

Leave a Comment