SSC ने जारी किया 2049 पदो के बम्पर भर्ती, जानिए कब और कैसे करे आवेदन

SSC Selection Post Phase 12 का आवेदन दिनांक 26 फरवरी 2024 से कर सकते हैं

आवेदन तिथि

SSC Selection Post Phase 12 का आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 18 मार्च 2024 तक रहेगा।

अंतिम तिथि

नोटिफिकेशन के अनुसार SSC Selection Post Phase 12 Recruitment 2024 की भर्ती कुल 2049 पदों पर जारी गई है।

कुल पद

SSC की तरफ से जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती तीन स्तर पर निकली है, दसवीं पास, बारहवी पास और स्नातक उतीर्ण

योग्यता

नोटिफिकेशन के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है और आयु गणना की निर्णायक तिथि 01/01/2024 होगी।

आयु सीमा

नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार SSC के वेबसाइट में कुछ बदलाव किए है जिसमें सभी उम्मीदवार को सबसे पहले SSC OTR Registration करना होगा

कैसे करे आवेदन

SSC Selection Post Phase 12 परीक्षा की तिथि 6th, 7th & 8th मई 2024 को निर्धारित की गई है

कब होगी परीक्षा

और पढे