बेटी के पैदा होने से पढ़ाई-लिखाई करने तक, सरकार की ये जबरजस्त सरकारी योजनायें

बेस्ट स्कीम

बेटियो की योजनाए जिसमे आप इन्वेस्ट कर के अपनी बेटी का फ्युचर बिल्कुल ही सिक्युर कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना

जन्म से लेकर 10 साल तक के बच्चियो के लिए ₹500 से लेकर ₹1,50,000 सालाना इन्वेस्ट जिसमे 8% का ब्याज मिलता है

बालिका समृद्धि योजना

बेटी का जन्म होने पर ₹500 की आर्थिक मदत फिर स्कूल जाने के बाद मिलता है राशि।

लाड़ली लक्ष्मी योजना

इस योजना मे पढ़ने वाली बच्चियो के लिए कक्षा 6th, 9th और 12th को ₹2000, ₹4000 और ₹6000 की राशि दी जाती है

कन्या सुमंगला योजना

ईसमे पैदा हुई बच्ची को ₹15000 की राशि दी जाती है। यह राशि 6 किस्तों मे कर के दी जाती है।