जानिए क्या है सरकार की सोशल मीडिया पॉलिसी, जिसके जरिए मिलेंगे 8 लाख तक रुपए।

UP Social Media Policy 2024: हाल ही में उत्तर प्रदेश की सरकार ने युवाओं को पैसा कमाने का मौका देने के लिए नई घोषणा की है। उत्तर प्रदेश सरकार की यह घोषणा सोशल मीडिया से संबंधित है। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया पॉलिसी की घोषणा की है। इस पॉलिसी के तहत उत्तर प्रदेश के युवा सोशल मीडिया के जरिए हर महीने तकरीबन 8 लाख रुपए तक कमा सकेंगे। 

UP Social Media Policy 2024

आईए इस आर्टिकल के माध्यम से  जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार की इस सोशल मीडिया पॉलिसी के बारे में विस्तार से। जिसकी सरकार का दावा है की इस योजना के जरिए आप महीने के 8 लाख रुपए तक कमा सकेंगे।

UP Social Media Policy 2024
UP Social Media Policy 2024

क्या है उत्तर प्रदेश सरकार की सोशल मीडिया पॉलिसी?

पॉलिसी लाने के पीछे का मकसद यह है कि राज्य की योजनाएं लोगों तक अच्छे से और सही-सही पहुंच सके। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश की सरकार राज्य के युवाओं, सोशल मीडिया क्रिएटर और इनफ्लुएंसर को यह मौका देगी कि वह राज्य की योजनाओं का अच्छे से प्रचार प्रसार करें और लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाएं। और इन सबके बदले सरकार उन्हें पैसे देगी।

सोशल मीडिया पॉलिसी के तहत मिलेगा रोजगार

UP Social Media Policy 2024 के तहत सरकार राज्य की युवाओं जो सोशल मीडिया में दिलचस्पी रखते हैं उनके लिए रोजगार उत्पन्न करेगी। युवा जो सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएट करने में दिलचस्पी रखते हैं। वह सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करके महीने के आठ लाख रुपए तक कमा सकते हैं। सरकार की यह पॉलिसी सारे सोशल मीडिया ऐप के लिए लागू है। जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, युटुब।
ज्यादा जानकारी के लिए दिये गए सरकार के वैबसाइट पर जाकर अच्छे से पढे
official Website : Check Here

फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर के आधार पर मिलेंगे पैसे

अगर आप इस UP Social Media Policy 2024 योजना के तहत काम करते हैं तो आपको सरकार आपके सब्सक्राइबर और फॉलोवर्स के हिसाब से पैसे देगी। इस योजना के तहत फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर के आधार पर पैसे अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही अलग-अलग प्लेटफार्म के लिए भी अलग-अलग पैसे निर्धारित किए गए हैं।

  • जैसे कि ट्विटर के लिए- अधिकतम भुगतान 5 लाख रुपए प्रति माह है।
  • फेसबुक के लिए- अधिकतम भुगतान 4 लाख रुपए प्रति माह है।
  • इंस्टाग्राम के लिए- अधिकतम भुगतान 3 लाख रुपए प्रति माह है।
  • यूट्यूब के लिए- अधिकतम भुगतान 8 लाख रुपए प्रति माह है।

कैसे करेंगे योजनाओं का प्रचार प्रसार?

इस UP Social Media Policy 2024 योजना के तहत सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए वीडियो, टूईट, रिल, पोस्ट इत्यादि का सहारा ले सकते हैं। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सरकार की योजनाओं का जो भी प्रचार प्रसार करेंगे वह भी V-फॉर्म नामक एक कंपनी के द्वारा मैनेज किया जाएगा। यही कंपनी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को प्रचार प्रसार करने के बदले भुगतान करेगी।

कैसे बन सकते हैं सोशल मीडिया पॉलिसी का हिस्सा?

इस पॉलिसी का हिस्सा बनने के लिए आपको सबसे पहले भी V फार्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको V फार्म कंपनी को अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स, सब्सक्राइबर्स, एकाउंट्स की जानकारी और आप किस तरह का कंटेंट बनाते हैं इत्यादि जानकारी इनको देनी होगी। इसके बाद V फॉर्म डिसाइड करेगी कि आप योजना का हिसाब बनेंगे या नहीं।

योजना का हिस्सा बनने के बाद आपको सरकार की योजनाओं से जुड़ी जानकारी का कंटेंट बनाकर अपने अकाउंट पर साझा करना होगा। इसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।

निष्कर्ष

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लाई गई UP Social Media Policy 2024 राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर देगी। और अपना टैलेंट दिखाने का मौका भी देगी। इसके साथ ही साथ राज्य की योजनाओं का प्रचार प्रसार भी सही तरीके से करेगी। ताकि लोगों तक सही जानकारी आसानी से पहुंच सके और वह इसका लाभ उठा सके।

Hi, This is Rahul Pandey. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. I like writing posts about latest govt. jobs, business ideas, current affairs and technology. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..

Leave a Comment