BPSC Recruitment 2024: बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के पोस्ट के लिए भर्ती हुई शुरू। जानिए आवेदन करने की अंतिम तिथि।

BPSC Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए एप्लीकेशन जारी कर दिया गया है। आयोग के द्वारा इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी घोषित कर दी गई है। बीएससी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए हजार से भी ज्यादा पद रखे गए हैं। आईए जानते हैं बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के रजिस्ट्रेशन और उससे जुड़ी सारी जानकारी के बारे में विस्तार से।

Table of Contents

आज हम आपको अपने इस पोस्ट में BPSC Recruitment 2024 के बारे में सारी जानकारी विस्तार से देंगे। जैसे की बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए कुल कितने पद निकाले गए हैं। इसकी परीक्षा कब होगी। परीक्षा में नेगेटिव है या नही और अगर है तो कितना है। BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर का रजिस्ट्रेशन कैसे करे। इसका परीक्षा पैटर्न कैसा होता है। इसकी चयन प्रक्रिया कैसे होती है। इन सभी प्रमुख बिंदुओं पर आज हम आपको विस्तार से।

BPSC Recruitment 2024

BPSC Recruitment 2024 असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कुल कितने पद है?

आपको बता दे की बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इस बार कुल 1339 रिक्त पद जारी किए गए हैं। पिछले साल बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कुल 1965 भर्ती की गई थी। पिछले साल के मुकाबले इस साल कम पदों पर भर्ती की जा रही है।

BPSC Recruitment 2024 असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कब से रजिस्ट्रेशन शुरू होगी?

आपको बता दे की बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए रजिस्ट्रेशन 25 जून से ही शुरू कर दी गई है। इस पद के लिए आप 25 जून से लेकर 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। 26 जुलाई इसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि है। बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के तहत किन-किन पदों पर होगी भर्ती?

बीएससी की तरफ से इस पोस्ट के जरिए कई डिपार्टमेंट में भर्ती की जाएगी।

बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्यता?

बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को-

  1. किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से एमडी/ एमएस/ डीएनबी उत्तीर्ण किया होना आवश्यक है।
  2. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास निर्धारित वर्ष कार्य करने के अनुभव भी होना चाहिए।

बीपीएससी अस्सिटेंट प्रोफेसर आयु सीमा कितनी है?

  1. बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्ष से ज्यादा भी नहीं होनी चाहिए।
  2. कुछ खास वर्ग के लोगों के लिए आयु में थोड़ी छूट अवश्य दी गई है। जैसे की पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी 48 वर्ष की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं।
  3. वही एससी/ एसटी/ राज्य में स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए 50 वर्ष तक आवेदन करने की छूट प्रदान की गई है।

कितना शुल्क देना होगा?

  • बीएससी की ओर से इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क निर्धारण किया गया है।
  • वहीं एससी/ एसटी/ सहित सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 25 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
  • इन कास्ट के अलावा अन्य कास्ट से आने वाले लोगों के लिए भी ₹100 शुल्क सीमा निर्धारित की गई है।

एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें?

बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर का आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  1. बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाकर Apply Online पर क्लिक करें।
  3.  क्लिक करने के बाद नया पोर्टल खुलते ही रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आएगा। उस पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म ओपन हो जाएगा। फार्म में अभ्यर्थी अपनी सारी डिटेल फील करें। फार्म में आपको हस्ताक्षर, फोटोग्राफ, पद से संबंधित डॉक्यूमेंट आदि अपलोड करना होगा।
  5. सारा फॉर्म फिल करने के बाद आपको अंत में इसके लिए शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।

Leave a Comment